पहला टी-20: भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रिंकू-प्रसिद्ध का डेब्यू
आयरलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम पहले टी-20 मैच के लिए आमने-सामने हैं। डबलिन के 'द विलेज' ग्राउंड में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत से रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा अपना डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम खेल रही है, जो फिटनेस कारणों से लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। आइए इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
रिंकू और प्रसिद्ध के टी-20 करियर पर एक नजर
IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रिंकू ने 14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 अर्धशतकों की मदद से 474 रन बनाए थे। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 89 मैचों में 140.87 की स्ट्राइक रेट से 1,768 रन बनाए हैं। प्रसिद्ध ने 72 टी-20 मैचों में 33.08 की औसत से 68 विकेट लिए हैं। वह भारत की ओर से 14 वनडे में 25 विकेट ले चुके हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और रवि बिश्नोई। आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल और बेन व्हाइट।
अब तक भारत को नहीं हरा सका है आयरलैंड
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें सभी में भारत ने दर्ज की है। दोनों टीमें पहली बार 2009 के टी-20 विश्व कप में आमने-सामने थी, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। जब आखिरी बार भारत ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब मेहमान टीम ने सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। उस दौरे पर हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे बुमराह पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ इकलौते टी-20 मैच में 2 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा ने प्रभावित किया है। उन्होंने 5 मैचों में 57.66 की औसत और 140.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 173 रन बनाए हैं। हैरी टेक्टर से आयरिश टीम उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उन्होंने भारत के खिलाफ 2 टी-20 मैचों में 103.00 की औसत के साथ 103 रन बनाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
अर्शदीप सिंह ने 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.43 की औसत और 8.52 की इकॉनमी से 48 विकेट चटकाए हैं। वह विकेटों का अर्धशतक पूरा कर सकते हैं। आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर टी-20 क्रिकेट में आयरलैंड के लिए 100 विकेट लेने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। एंड्रयू बालबर्नी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,965 रन बनाए हैं। वह आयरलैंड की ओर से इस प्रारूप में 2,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।