इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: जानिए इकलौते टेस्ट के लिए दोनों टीमें और अन्य अहम जानकारी
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाला इकलौता टेस्ट 1 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है। यह इंग्लिश टीम के लिए एशेज की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अच्छा मुकाबला होने वाला है।
दूसरी तरफ आयरिश टीम अपने प्रदर्शन से मेजबान टीम को चौंकाने का प्रयास करेगी।
इस इकलौते टेस्ट के लिए दोनों टीमें, आंकड़े और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
इकलौते मैच में इंग्लैंड ने दर्ज की है जीत
ये दोनों टीमें टेस्ट में सिर्फ 1 बार आपस में भिड़े हैं, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की थी।
लॉर्ड्स में हुए उस मैच में जो रूट के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम महज 85 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में आयरलैंड ने 207 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी।
पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन बनाए। जवाब में आयरिश टीम 38 रन पर ढेर हो गई थी
इंग्लैंड
इकलौते टेस्ट में नहीं खेलेंगे एंडरसन और रॉबिंसन
इकलौते टेस्ट के लिए इंग्लैंड से अनुभवी जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन बाहर हो गए हैं। ये दोनों गेंदबाज फिटनेस कारणों से इस टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
हालांकि, इंग्लिश कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उम्मीद जताई है कि ये खिलाड़ी एशेज तक फिट हो जाएंगे।
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जोश टंग।
जानकारी
ऐसी है आयरलैंड की टीम
आयरलैंड की टेस्ट टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू फोस्टर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, टॉम मेयस, एंड्रयू मैकब्राइन, जेम्स मैक्कलम, पीजे मूर, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉरकन टकर और क्रेग यंग।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
2021 के बाद से रूट ने टेस्ट में 3,125 रन बना लिए हैं, जो इस अंतराल में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं।
हैरी ब्रूक ने अपने 6 टेस्ट में 809 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। 2022 से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11 टेस्ट मैचों में 50 विकेट लिए हैं।
बतौर कप्तान 12 टेस्ट मैचों में बेन स्टोक्स ने 20 विकेट लेने के अलावा 651 रन बनाए हैं।
आयरलैंड
आयरलैंड के ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
लोरकन टकर और हैरी टेक्टर ने इस साल 3-3 टेस्ट मैचों में क्रमश: 289 और 285 रन बनाए हैं।
इस संबंध में दोनों बल्लेबाजों का औसत 47 से अधिक है।
कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के 26.33 पर 316 टेस्ट रन का टैली आयरलैंड के बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है।
एंडी मैकब्राइन ने इस साल सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में 58.11 के औसत से नौ विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
बेन स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने के लिए 6 और विकेटों की जरूरत है।
रूट ने अपने टेस्ट करियर में 10,948 रन बनाए हैं। वह एलिस्टर कुक के बाद 11,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। ओली पोप (1,841) सबसे लंबे प्रारूप में 2,000 रन तक पहुंच सकते हैं।
जॉनी बेयरस्टो टेस्ट में 46 छक्के लगाए हुए हैं। वह अपने 50 छक्के पूरे कर सकते हैं।