
इंग्लैंड ने पहले टी-20 में आयरलैंड को 4 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम को सीरीज के पहले टी-20 मैच में 4 विकेट से हराते हुए बढ़त हासिल की। डबलिन में खेल गए मैच में आयरिश टीम ने पहले खेलते हुए 196/3 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लिश टीम ने फिल सॉल्ट की ताबड़तोड़ पारी (89) की मदद से 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती इंग्लिश टीम
आयरलैंड से कप्तान पॉल स्टर्लिंग (34) और रॉस अडायर (26) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद लोर्कन टकर (55) और हैरी टैक्टर (61*) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर के बाद 196/3 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड से सॉल्ट (89) और जोस बटलर (28) ने 74 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान जैकब बेथेल (24) और सैम कर्रन (27) ने उपयोगी योगदान देकर जीत दिलाई।
पारी
जोरदार रही सॉल्ट की पारी
सॉल्ट ने पारी का दूसरा ओवर करने आए बैरी मैकार्थी की जमकर खबर ली। उन्होंने उस ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाते हुए अपने इरादे जाहिर किए। पावरप्ले ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सॉल्ट ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह आयरिश गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 5वें शतक से चूक गए।
हैरी टेक्टर
हैरी टैक्टर ने लगाया अपना छठा अर्धशतक
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए हैरी टेक्टर ने 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 61 रन बनाए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 1,500 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने अब तक 86 मैचों की 78 पारियों में 23.50 की औसत और 121.19 की स्ट्राइक रेट से 1,504 रन बनाए हैं।
लोर्कन टकर
लोर्कन टकर ने भी खेली अर्धशतकीय पारी
नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए टकर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। वह 36 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए टेक्टर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 79 मैच खेले हैं, जिसमें 21.83 की औसत और 123.60 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,419 रन अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में 94 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।