आयरलैंड क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा कोरोना के कारण फिर से हुआ स्थगित
आयरलैंड क्रिकेट टीम को अप्रैल में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना था, जो कि कोरोना के कारण एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। दोनों सम्बंधित क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी है। लिमिटेड ओवर सीरीज का यह मूल दौरा पिछले साल अप्रैल में होना था, जो कोरोना के कारण ही रद्द किया गया था। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
विश्वकप सुपर लीग का हिस्सा नहीं है स्थगित की गई वनडे सीरीज
आयरिश टीम को 28 मार्च को हरारे के लिए उड़ान भरनी थी और अप्रैल में तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर उसके बाद तीन टी-20 मैच खेलने थे। बता दें स्थगित की गई वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग (WCSL) का हिस्सा नहीं है। आयरलैंड को इस समर में WCSL के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करने के लिए चुना गया है। हालांकि, तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- होलड्सवर्थ
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड स्थगित किए गए दौरे को टी-20 विश्व कप से पहले खेलने की योजना बना रहा है। क्रिकेट आयरलैंड के निदेशक रिचर्ड होलड्सवर्थ ने कहा, "हम स्पष्ट रूप से निराश हैं, लेकिन सच कहूं तो यह जिम्बाब्वे की ओर से चौंकाने वाली घोषणा नहीं थी। हम उनके प्रयासों और दौरे को संभव बनाने की इच्छा की सराहना करते हैं, लेकिन अंत में खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारा प्राथमिक विचार होना चाहिए।"
हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलकर लौटी है आयरिश टीम
आयरलैंड ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए UAE का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच खेली गई वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। हालांकि, तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान ने क्लीन स्वीप किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज के अलावा आयरलैंड की टीम समर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी भी करेंगे। बता दें अप्रैल में आयरलैंड का पूरा समर शेड्यूल जारी किया जाना है।
इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम
दूसरी तरफ जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बयान में कहा, "वे स्थगित किए गए दौरे के लिए बाद में तारीख की घोषणा करेंगे।" दिलचस्प बात यह है कि इस समय पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है। ऐसे में आयरिश टीम के दौरे को फिर से स्थगित करने के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं।