भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम का ऐलान
इस महीने 26 और 28 जून को भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी वाली 14 सदस्यीय टीम में स्टीफन डोहेनी और कॉनर ओल्फर्ट के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है। दूसरी तरफ सिमी सिंह और शेन गेटकेट अपनी जगह नहीं बना सके हैं। आयरिश टीम पर एक नजर डालते हैं।
डोहेनी और ओल्फर्ट को टीम में मौका मिलते हुए देखना सुखद है- एंड्रयू व्हाइट
मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने अनकैप्ड खिलाड़ियों के चयन पर कहा, "टी-20 टीम में कुछ परिचित खिलाड़ी हैं लेकिन स्टीफन डोहेनी और कॉनर ओल्फर्ट को टीम में मौका मिलते हुए देखना सुखद है। वॉरियर्स के इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में लगातार प्रभावित किया है। डोहेनी ने आयरलैंड वोल्व्स के साथ नामीबिया का एक अच्छा दौरा किया था। वहीं ओल्फर्ट ने पिछले महीने अच्छे विकेटों पर प्रभावशाली गेंदबाजी की है।"
ऐसा रहा ओल्फर्ट और डोहेनी का हालिया प्रदर्शन
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डोहेनी ने इंटर-प्रोवेंशियल टी-20 टूर्नामेंट में 52.67 की औसत से 158 रन बनाए थे और शीर्ष स्कोरर रहते थे। ओल्फर्ट ने इस सीजन में टी-20 टूर्नामेंट में छह विकेट लिए थे। वह पिछले साल सीनियर टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में UAE की यात्रा भी कर चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को हाल ही में क्रिकेट आयरलैंड ने अनुबंध दिया था और अब उन्हें प्रमुख सीरीज के लिए चुना गया है।
टी-20 सीरीज के लिए आयरिश टीम
आयरलैंड की टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।
आयरलैंड दौरे पर हार्दिक करेंगे कप्तानी
आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान की भूमिका सौंपी गई है। भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
न्यूजबाइट्स प्लस
दोनों देशों के बीच अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जो सभी भारत ने जीते हैं। पिछली बार 2018 में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी।