हैरी टेक्टर ने रचा इतिहास, 'प्लेयर ऑफ द मंथ' बनने वाले पहले आयरिश पुरुष खिलाड़ी बने
आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने इतिहास रच दिया है। उन्हें मई महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'प्लयेर ऑफ द मंथ' चुना है और वह इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले आयरलैंड के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और बांग्लादेश के नजमुल हसन को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान पाया है। महिला वर्ग में थाईलैंड की 19 वर्षीय थिपाचा पुथावोंग विजेता बनी है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ चमके थे टेक्टर
23 वर्षीय टेक्टर पिछले कुछ समय में आयरलैंड क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने मई में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 103.00 की औसत से 206 रन बनाए थे। वह उस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए नाबाद 140 रन बनाए थे। आखिरी वनडे में उन्होंने 45 रनों की पारी खेली थी।
टेक्टर ने ये सम्मान अपने साथी खिलाड़ियों को समर्पित किया
टेक्टर ने यह सम्मान अपने साथी खिलाड़ियों और टीम के कोच को समर्पित किया। उन्होंने इस बारे में कहा, "मैं पुरस्कार से खुश हूं और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया। हालांकि, क्रिकेट सबसे पहले एक टीम गेम होता है, इसलिए ये पुरस्कार आयरलैंड पुरुषों की टीम के लिए हैं। मैं अपने साथी खिलाड़ियों के समर्थन के बिना ये पुरस्कार हासिल नहीं कर पाता।"
कैसा रहा था मई में बाबर और नजमुल का प्रदर्शन?
बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज के 5 मैचों में 55.20 की औसत से 276 रन बनाए थे। उन्होंने मई में 3 वनडे खेले, जिसमें 162 रन बनाए थे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 24 वर्षीय नजमुल ने मई में आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे पारियों में 65.33 की औसत के साथ 196 रन बनाए थे। इस बीच उनका औसत 102.61 का रहा था। वह उस सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
लगातार दूसरी बार थाईलैंड की महिला खिलाड़ी बनी 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
थाईलैंड की स्पिनर थिपाचा ने एसोसिएट देशों के बीच हुए बहुपक्षीय टी-20 टूर्नामेंट में कमाल किया था। उन्होंने उस टूर्नामेंट की 4 पारियों में 11 विकेट लिए थे। उन्होंने श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और हर्षिता मदावी को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान पाया है। यह लगातार दूसरा मौका है जब थाईलैंड की किसी महिला खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया हो। बता दें, अप्रैल महीने के लिए नारुमोल चायवाई ने ये पुरस्कार जीता था।