Page Loader
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान
अगले महीने खेली जाएगी सीरीज (तस्वीर: एक्स/@cricketireland)

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान

Nov 08, 2023
09:20 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम अगले महीने जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए बुधवार को आयरलैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है। पॉल स्टर्लिंग को टीम की कमान सौंपी गई है। टी-20 सीरीज की शुरुआत 7 दिसंबर को होगी और इसके बाद 13 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे।

जानकारी

टी-20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज का पहला टी-20 मैच 7 दिसंबर को, दूसरा 9 दिसंबर को और तीसरा 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा, पहला वनडे 13 दिसंबर को, दूसरा 15 दिसंबर और तीसरा यानी आखिरी वनडे 17 दिसंबर को खेला जाएगा।

टीम

आयरलैंड की वनडे और टी-20 टीम

आयरलैंड की टी-20 टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, क्रेग यंग। आयरलैंड की वनडे टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, ग्राहम ह्यूम, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, क्रेग यंग।