Page Loader
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान (तस्वीर: ट्विटर/@cricketireland)

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Aug 04, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान पॉल स्टर्लिंग संभालेंगे। ऑलराउंडर फिओन हैंड की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा गैरेथ डेलनी कलाई की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। टी-20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त को होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को और आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा।

टीम

टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग। आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।