Page Loader
पहला टी-20: आयरलैंड ने भारत को दिया 140 रन का लक्ष्य, मैक्कार्थी ने खेली शानदार पारी 
बुमराह ने लिए 2 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पहला टी-20: आयरलैंड ने भारत को दिया 140 रन का लक्ष्य, मैक्कार्थी ने खेली शानदार पारी 

Aug 18, 2023
09:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आयरलैंड क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 139/7 का स्कोर बनाया है। मेजबान टीम से बैरी मैक्कार्थी ने सर्वाधिक 51* रन बनाए। उनके अलावा निचले क्रम में कर्टिस कैम्फर ने 39 रन का योगदान दिया। भारत से जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। आइए आयरलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले 

बुमराह ने दिए शुरुआती झटके 

भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी (4) का विकेट ले लिया। उसी ओवर के दौरान उन्होंने लोर्कन टकर (0) को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हैरी टेक्टर (9) और पॉल स्टर्लिंग (11) भी सस्ते में आउट हो गए। शुरुआती 6 ओवर के बाद आयरलैंड ने 30 रन बनाते हुए 4 विकेट खो दिए थे।

निराश 

आयरलैंड के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा जारी 

खराब शुरुआत के बाद भी आयरलैंड के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। मध्यक्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए अनुभवी जॉर्ज डॉकरेल सिर्फ 1 रन ही बना सके। वह कृष्णा की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे। अगले बल्लेबाज मार्क अडायर 16 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। आयरलैंड की टीम ने 10.3 ओवर में 59 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए।

साझेदारी 

कर्टिस कैम्फर और बैरी मैक्कार्थी ने की उपयोगी साझेदारी 

मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए कर्टिस कैम्फर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से मैक्कार्थी का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कैम्फर 33 गेंदों में 39 रन बनाकर 116 के टीम स्कोर पर आउट हुए। मैक्कार्थी ने 33 गेंदों में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन बनाए।

गेंदबाजी 

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी 

अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कृष्णा ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने 8 की इकॉनमी रेट से 32 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने अपने 3 ओवर में 19 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके। अर्शदीप ने 35 रन देते हुए 1 विकेट लिया। बुमराह ने 24 रन देते हुए 2 विकेट लिए।