वनडे इतिहास में पहली बार आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

आयरलैंड ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था। आयरलैंड ने एंडी बलबिर्नी की 117 गेंदों में 102 रनों की मदद से 50 ओवर्स में 290/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम सिर्फ 247 पर सिमट गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए आयरलैंड ने सधी हुई शुरुआत की और शुरुआती 10 ओवर्स में बिना विकेट गंवाए 49 रन जोड़ दिए। आयरलैंड से बलबिर्नी (102) और हैरी टेकटर (79) ने उम्दा पारियां खेली। इनके अलावा आखिरी ओवर्स में डॉकरेल ने 23 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका से जानेमन मलान (84) और वैन डर डुसेन (49) ने संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिलवा सके।
आयरिश कप्तान बलबिर्नी ने 117 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का कुल सातवां शतक था। उनके नाम अब वनडे अंतरराष्ट्रीय में 32.90 की औसत से 2,369 रन हो गए हैं। इस बीच अपना 13वां मैच खेल रहे हैरी टेक्टर (79 रन, 68 गेंद) ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए।
सलामी बल्लेबाज मलान ने 96 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक है। वहीं अर्धशतक से चूकने वाले डुसेन ने 70 गेंदों में 49 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर में 900 रनों का आंकड़ा पार किया। मलान और डुसेन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। यह आयरलैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
दोनों टीमों के बीच यह सातवां वनडे था। आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर अपनी पहली वनडे जीत हासिल की है। वहीं अब तक आयरलैंड ने प्रोटियाज टीम से पांच मैच हारे हैं जबकि एक मैच रद्द हो चुका है।