आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित की 15 सदस्यीय टीम
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट (IC) की सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम घोषित कर दी है।
चयनकर्ताओं द्वारा घोषित 15 सदस्यीय टीम की कमान नियमित कप्तान पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई है।
आयरलैंड क्रिकेट टीम 20 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी।
आइए वनडे सीरीज का शेड्यूल और अहम बातों के बारे में जानते हैं।
जानकारी
वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम
आयरलैंड वनडे टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, क्रेग यंग।
रिपोर्ट
भविष्य को लेकर टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव- व्हाइट
आयरलैंड पुरुष राष्ट्रीय चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा, "टीम में ज्यादातर चेहरे वही हैं जिनसे हम सभी परिचित हैं। फिर भी भविष्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। मुख्य बदलाव शीर्ष क्रम में किया हैं, जहां पॉल स्टर्लिंग के साथ एंड्रयू बालबर्नी ओपनिंग करेंगे। इस जोड़ी में बहुत अच्छी समझ है और हमारा मानना है कि वे 50 ओवर के खेल में दीर्घकालिक शुरुआती विकल्प के रूप में विकसित हो सकते हैं।"
रिपोर्ट
शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे कैंपर- व्हाइट
उन्होंने आगे कहा, "इसके साथ ही कर्टिस कैंपर नंबर-3 पर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। हमारा मानना है कि उनके पास इस भूमिका में सफल होने के लिए उच्च तकनीक और योग्यता है। उनके पास काफी तेज गति से खेलने की क्षमता है। हमारा मानना है कि उनके पास शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने और वास्तव में सकारात्मक प्रभाव डालने की पूरी क्षमता है। मध्यक्रम में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।"
रिपोर्ट
2020 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली वनडे सीरीज खेलेगा आयरलैंड
व्हाइट ने आगे कहा, "हम इस सीरीज को अपनी वनडे टीम के विकास में महत्वपूर्ण मानते हैं। खिलाड़ी निश्चित रूप से 2020 के बाद पहली बार वनडे मैचों में इंग्लैंड के साथ मुकाबला करने के लिए उत्सुक हैं।"
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को हेडिंग्ले , लीड्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 26 सितंबर को कंट्री ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
रिपोर्ट
आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी
वनडे क्रिकेट प्रारूप में इंग्लैंड टीम का पलड़ा आयरलैंड के खिलाफ अब तक काफी भारी रहा है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 13 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल करते हुए अपना पक्ष मजबूत रखा है।
दूसरी ओर, आयरलैंड टीम अब तक सिर्फ 2 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाया है। इस दौरान एक मैच बेनतीजा भी रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड टीम ने इनमें से 3 मैच जीते हैं। दूसरी ओर, आयरलैंड केवल 1 मैच जीतने में कामयाब रहा है।