Page Loader
ईरानी कप 2024: पृथ्वी शॉ ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का 18वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
पृथ्वी शॉ ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic)

ईरानी कप 2024: पृथ्वी शॉ ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का 18वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Oct 04, 2024
05:25 pm

क्या है खबर?

ईरानी कप 2024 में मुंबई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शेष भारत (ROI) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (76) खेली। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 18वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 37 गेंदों में पूरा किया। हालांकि, उनकी पारी के बाद भी मुंबई टीम ने लगातार विकेट गंवाए। इससे पहले शॉ इस मैच की पहली पारी में केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही शॉ की पारी और साझेदारी?

मुंबई की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे शाॅ ने आते ही अपने हाथ खोल लिए और आयुष मात्रे (14) के साथ पहले विकेट के लिए 45 गेंदों में ही 52 रन जोड़ दिए। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। वह अपनी पारी में 105 गेंदों में 8 चौके औद 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। सारांश जैन ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

करियर

कैसा रहा है शॉ का प्रथम श्रेणी करियर?

शॉ ने 2017 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 56 मैचों में 46.98 की औसत से 4,497 रन बना चुके हैं। वह 18 अर्धशतक के अलावा 13 शतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 379 रन का रहा है। वह भारत के लिए 5 टेस्ट में 339 रन और 6 वनडे मैचों में 189 रन बना चुके हैं। एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका खाता नहीं खुला।