ईरानी कप 2023: सौराष्ट्र के पार्थ भुत ने लिए 5 विकेट, शेष भारत की पारी सिमटी
इस समय खेले जा रहे ईरानी कप में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के गेंदबाज पार्थ भुत ने शेष भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट (5/94) लिए। उनकी स्पिन गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही शेष भारत की टीम अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी। आइए पार्थ के प्रदर्शन और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा पार्थ का प्रदर्शन
बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ ने विपक्षी कप्तान हनुमा विहारी (33) को समर्थ के हाथों कैच आउट कराते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन (72), यश ढुल (10) और श्रीकर भरत (36) के विकेट हासिल किए। ये चारों प्रमुख विकेट उन्होंने मैच के पहले दिन चटकाए। दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान उन्होंने सौरभ कुमार (39) को आउट करते हुए अपने 5 विकेट पूरे किए।
पार्थ के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
पार्थ ने रणजी ट्रॉफी 2019 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच से अपने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 11 मैचों की 19 पारियों में लगभग 38 की औसत के साथ 26 विकेट ले लिए हैं। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का सिर्फ दूसरा 5 विकेट हॉल है। बता दें कि किसी पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 89 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
शेष भारत ने पहली पारी में बनाए 308 रन
शेष भारत ने अपनी पहली पारी में 94.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 308 रन बनाए, जिसमें सुदर्शन ने 162 गेंदों में 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। उनके अलावा सौरभ (39), भरत (36), विहारी (33), मयंक अग्रवाल (32) और शम्स मुलानी (32) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शेष भारत से पार्थ के अलावा धर्मेंद्र जडेजा के अलावा 3 विकेट हासिल किए।
सुदर्शन ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
सुदर्शन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अब तक 11 मैचों की 18 पारियों में लगभग 45 की औसत से 786 रन बनाए। वह 2 शतक भी लगा चुके हैं।