ईरानी कप 2023: सौरभ कुमार ने सौराष्ट्र के खिलाफ झटके 6 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम और शेष भारत के बीच खेले गए ईरानी कप के फाइनल मुकाबले में शेष भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 175 रन से अपने नाम कर लिया। सौराष्ट्र की दूसरी पारी में सौरभ कुमार ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। उनकी इस शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा था, जिससे शेष भारत को मुकाबले में इतनी शानदार जीत मिली। आइए इस खिलाड़ी के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी रही सौरभ की गेंदबाजी
सौरभ ने सौराष्ट्र की दूसरी पारी में चिराग जानी (1), हार्विक देसाई (13), समर्थ व्यास (10), शेल्डन जैक्सन (3), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (21) और युवराजसिंह डोडिया (0) को आउट किया। सौरभ की घूमती गेंदों का सौराष्ट्र के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने 16.3 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 43 रन खर्च किए और 6 विकेट झटके। सौरभ की इकॉनमी सिर्फ 2.60 की रही। कोई भी बल्लेबाज इस गेंदबाज के सामने बड़ा शॉट नहीं लगा पाया।
पहली पारी में झटके थे 4 विकेट
सौरभ ने मैच की पहली पारी में भी कमाल दिखाया था और 26.2 ओवर में 5 मेडन ओवर के साथ 4 विकेट झटके थे। सौरभ के खिलाफ सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 65 रन बनाए थे। पहली पारी में इस खिलाड़ी ने समर्थ (29), शेल्डन (13), अर्पित वासवदा (29) और जयदेव उनादकट (19) को आउट किया था। पहली पारी में सौराष्ट्र की टीम ने 214 और दूसरी पारी में सिर्फ 79 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई थी।
सौरभ के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
सौरभ ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मुकाबला साल 2014 में खेला था। वह मुकाबला सर्विसेज और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच हुआ था। उन्होंने अब तक 62 मैचों की 107 पारियों में लगभग 25 की औसत के साथ 264 विकेट ले लिए हैं। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 20वां 5 विकेट हॉल है। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/64 का रहा है। उन्होंने 7 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके हैं।
कैसा रहा मुकाबला?
शेष भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बनाए थे। जवाब में सौराष्ट्र सिर्फ 214 रन ही बना पाई। पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त हासिल करने वाली शेष भारत 160 रन पर सिमट गई। कप्तान मयंक अग्रवाल ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। पार्थ भुत ने 7 विकेट झटके। शेष भारत के स्पिनरों की उम्दा गेदंबाजी के सामने सौराष्ट्र की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 34.3 ओवर में 79 रन बनाकर ढेर हो गई।
न्यूजबाइट्स प्लस
सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। मुश्किल परिरस्थितियो में वह सिर्फ 17 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि इससे पहले पुजारा ने पहली पारी में 29 रन बनाए थे।