Page Loader
पाकिस्तान में प्रसारित नहीं होगा IPL 2019, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान में प्रसारित नहीं होगा IPL 2019, जानें पूरा मामला

Mar 22, 2019
12:10 pm

क्या है खबर?

IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ शनिवार, 23 मार्च से होगा। जहां एक तरफ दुनियाभर में क्रिकेट प्रेमी इस लीग का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। वहीं पाकिस्तान में इस बार IPL 2019 का प्रसारण नहीं होगा। पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद अहमद चौधरी ने इसकी जानकारी दी। फवाद अहमद ने कहा कि भारत ने PSL नहीं दिखाया था, इसलिए हम IPL नहीं दिखाएंगे। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत में PSL प्रसारित नहीं हुआ था।

बयान

पाकिस्तान में नहीं होगा IPL का प्रसारण- फवाद

फवाद अहमद चौधरी ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को बताया, "PSL के दौरान, जिस तरह भारतीय कंपनियों और भारत सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ जो व्यवहार किया, उसके बाद हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि पाकिस्तान में IPL का प्रसारण किया जाए।"

विरोध

डी स्पोर्ट और आईएमजी रिलायंस ने नहीं दिखाया था PSL 2019

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलावामा में आतंकी हमले के बाद PSL के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर डी स्पोर्ट ने इसके प्रसारण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके बाद आईएमजी रिलायंस (IMG-Reliance) ने भी पुलवामा हमले के विरोध में PSL 2019 के प्रसारण से हटने का फैसला किया था। आईएमजी रिलायंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा था, "पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए आईएमजी रिलायंस तत्काल प्रभाव से PSL की प्रसारण सेवा से हट रहा है।"

बयान

IPL को पाकिस्तान में नहीं दिखाने से भारतीय क्रिकेट को नुकसान होगा- फवाद

फवाद ने आगे कहा कि अगर IPL को पाकिस्तान जैसे 'क्रिकेट महाशक्ति' देश में नहीं दिखाया जाता है तो उसे भारी नुकसान होगा। उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अगर IPL को पाकिस्तान में नहीं दिखाया जाता है तो यह IPL और भारतीय क्रिकेट के लिए नुकसान दायक होगा। हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक क्रिकेट महाशक्ति हैं।" बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद क्रिकेट वेबसाइट Cricbuzz ने PSL 2019 के स्कोर नहीं दिखाने का फैसला किया था।

क्या आप जानते हैं?

23 मार्च से होगा IPL के 12वें सीज़न का आगाज़

IPL के 12वें सीज़न का पहला मैच CSK और RCB के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। CSK पांचवी बार इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा बार पहला मैच खेलने का रिकॉर्ड मुंबई और कोलकाता 6-6 के नाम है।