LOADING...
IPL: क्वालीफायर-1 हारने वाली टीमें कब-कब फाइनल मुकाबले जीतीं?
MI ने 2 बार क्वालीफायर-1 हारने के बाद खिताब जीते (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL: क्वालीफायर-1 हारने वाली टीमें कब-कब फाइनल मुकाबले जीतीं?

May 30, 2025
04:53 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार मिली। इस हार के बावजूद PBKS के पास फाइनल में जाने का एक और मौका बाकी है। अगर PBKS की टीम क्वालीफायर-2 को जीतने में सफल होती है तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इससे पहले सिर्फ MI ऐसी टीम है, जो क्वालीफायर-1 में शिकस्त झेलने के बाद 2 बार फाइनल जीती है। आइए उन मुकाबलों के बारे में जानते हैं।

#1 

क्वालीफायर-1 में CSK के खिलाफ मिली थी हार (2013)

IPL 2013 के क्वालीफायर-1 में MI को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 48 रन से हार मिली थी। उस मैच में CSK ने पहले खेलते हुए 192/1 का स्कोर बनाया था। जवाब में MI की पारी 144 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद क्वालीफायर-2 में MI ने RR को 4 विकेट से हराया था। ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मुकाबले में MI ने जीत के लिए मिले 166 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।

फाइनल 

फाइनल में MI ने CSK को दी थी मात 

IPL 2013 के फाइनल में MI ने CSK को 23 रन से हराया था। ईडन गार्डन में हुए खिताबी मुकाबले में MI ने कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक (60) की मदद से 148/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 125/9 का स्कोर ही बना सकी थी। MI से लसिथ मलिंगा और मिचेल जॉनसन ने 2-2 सफलताएं हासिल की थी।

Advertisement

#2 

क्वालीफायर-1 में RPS के खिलाफ मिली थी शिकस्त (2017)

IPL 2017 के क्वालीफायर-1 में MI को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) के खिलाफ हार मिली थी। वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच एम् RPS ने पहले खेलते हुए 162/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में MI की टीम 142/9 का स्कोर ही बना सकी थी। इसके बाद क्वालीफायर-2 में MI ने KKR को 6 विकेट से हराया था। बेंगलुरु में हुए मैच में KKR की टीम सिर्फ 107 रन पर सिमट गई थी और MI ने आसानी से मैच जीता था।

Advertisement

फाइनल 

फाइनल में RPS को दी थी मात 

फाइनल मुकाबले में MI ने RPS को 1 रन के नजदीकी अंतर से हराया था। हैदराबाद में खेले गए मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 129/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में RPS की टीम स्टीव स्मिथ के अर्धशतक (55) के बावजूद 128/6 का स्कोर ही बना सकी थी। मैच की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए थे और MI ने मैच अपने नाम किया था।

Advertisement