
IPL: RCB के कप्तान के रूप में विराट कोहली का सफर खत्म, ऐसे रहे आंकड़े
क्या है खबर?
बीते सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही यह विराट कोहली का बतौर कप्तान आखिरी मैच साबित हुआ।
बता दें कोहली पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह अगले सीजन से टीम की कमान नहीं संभालेंगे और बतौर बल्लेबाज अपनी भूमिका निभाएंगे।
ऐसे में आइए बतौर कप्तान कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
बयान
मैं आखिरी दिन तक RCB से खेलूंगा- कोहली
आखिरी बार RCB के कप्तान के रूप में कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं खुद को कहीं और खेलते हुए नहीं देखता। मेरे लिए वफादारी बाकी चीजों से ज्यादा मायने रखती है। मैं IPL में खेलने के आखिरी दिन तक RCB में रहूंगा।"
कप्तानी
IPL में ऐसी रही है कोहली की कप्तानी
अनुभवी डेनियल विटोरी के संन्यास को बाद 2013 में कोहली को RCB का नियमित कप्तान बनाया गया था।
तब से उतार-चढ़ाव के बीच RCB टीम प्रबंधन ने उन पर अपना भरोसा बरकरार रखा है।
कोहली ने 140 मैचों में RCB की कप्तानी की है, जिसमें से 66 में उनकी टीम को जीत मिली (जीत प्रतिशत- 47.14%) है।
बता दें कोहली के नेतृत्व में RCB कोई खिताब नहीं जीत सकी है।
बल्लेबाजी
बतौर कप्तान शानदार रही है कोहली की बल्लेबाजी
बतौर कप्तान कोहली ने बल्ले से असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने IPL के बतौर कप्तान 42 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 4,881 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 35 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह लीग इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले कप्तान हैं।
वह सबसे ज़्यादा तीन बार दोहरे शतक की साझेदारी में शामिल रहने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने कप्तान रहते हुए ही ऐसा किया है।
करियर
बेमिसाल रहा है कोहली का IPL करियर
कोहली ने अब तक खेले 207 मैचों में 37.39 की औसत के साथ 6,283 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में IPL इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
फिलहाल कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शिखर धवन (5,748) इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जो कोहली से काफी पीछे हैं।
कप्तान के तौर पर अपने अंतिम IPL में कोहली ने 15 मैचों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
कोहली की कप्तानी में ऐसा रहा है RCB का प्रदर्शन
बल्लेबाजी में हिट रहने वाले कोहली कप्तानी में फिट नहीं हो पाए हैं। कोहली की कप्तानी में RCB 2015, 2020 व 2021 में प्लेऑफ और 2016 में फाइनल तक पहुंची थी जो उनका सर्वश्रेष्ठ है।
वहीं दो बार RCB अंक तालिका में आठवें, एक बार सातवें, एक बार छठे और दो बार पांचवें स्थान पर रही है।
IPL 2017 कोहली के लिए सबसे खराब सीजन रहा, जिसमें उनकी टीम 14 मैचों में केवल सात प्वाइंट ही हासिल कर सकी थी।
RCB
एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं कोहली
अब तक कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने हुए हैं, जिन्होंने IPL के सभी 13 सीजन में सिर्फ एक टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
कोई भी अन्य खिलाड़ी IPL में किसी एक फ्रेंचाइजी के साथ इतने लंबे समय तक नहीं जुड़ा है।
उन्हें RCB ने IPL के शुरुआती सीजन (2008) में अपने साथ शामिल किया था, और अब तक वह RCB के साथ ही हैं।
वह RCB की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उपलब्धि
एक सीजन में बनाए हैं 900 से अधिक रन
विराट कोहली ने IPL 2016 में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए थे। ये रन कोहली ने 16 मैचों में 81 की जबरदस्त औसत से अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए थे।
उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने IPL के एक सीजन में 900 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है।
कोहली के सबसे करीब डेविड वॉर्नर रहे हैं, जिन्होंने IPL 2016 में ही 848 रन अपने नाम किए थे।