
IPL: CSK से खेलते हुए इन गेंदबाजों ने एक मैच में लुटाए हैं सर्वाधिक रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने शुरुआती 3 मैच में से 1 में जीत दर्ज की है।
अब तक हुए मुकाबलों में CSK के गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और यही टीम की हार का मुख्य कारण रहा है।
अपने पिछले मैच में CSK के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे।
इस बीच CSK की ओर से खेलते हुए एक मैच में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
लुंगी एनगिडी (62 रन बनाम MI, 2021)
IPL 2021 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने CSK के खिलाफ रोमांचक मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
उस मैच में MI ने जीत के लिए मिले 219 रन के लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल किया था।
CSK के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के लिए वो मुकाबला बेहद खराब बीता था। उन्होंने अपने 4 ओवर में 15.50 की इकॉनमी रेट से बिना विकेट लिए 62 रन दिए थे।
#2
शार्दुल ठाकुर (61 रन बनाम RCB, 2024)
IPL 2024 के 18वें मैच में RCB ने CSK को 27 रन से हराया था।
RCB ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 218/5 का स्कोर बनाया था। उस मैच में CSK से शार्दुल ठाकुर ने 15.25 की इकॉनमी रेट के साथ 61 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।
आखिर में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की टीम 191/7 का स्कोर ही बना सकी थी।
#3
सिमरजीत सिंह (60 रन बनाम GT, 2024)
IPL 2024 के 59वें मैच में CSK को GT के खिलाफ 35 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
उस मैच में GT ने शुभमन गिल के शतक की मदद से 231/3 का स्कोर बनाया था।
CSK की ओर से सिमरजीत सिंह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 60 रन लुटाये थे।
आखिरी में CSK की टीम 196/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
#4
मोहित शर्मा (58 रन बनाम SRH, 2015)
IPL 2015 के 34वें मैच में CSK को SRH के खिलाफ 22 रन से हार मिली थी। उस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192/7 का स्कोर बनाया था।
CSK से मोहित शर्मा के लिए यह मैच बेहद खराब बीता था। उन्होंने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 58 रन खर्च किए थे।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की टीम 170/6 रन ही बना सकी थी।