IPL: प्लेऑफ मुकाबलों में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है।
इस सीजन के लीग स्टेज के मैच समाप्त हो चुके हैं और इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।
21 मई को इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा।
इस बीच प्लेऑफ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
सुरेश रैना
CSK के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना IPL के प्लेऑफ मैचों में 700 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
रैना ने 2008 से 2019 के बीच CSK की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने इस अवधि में 3 खिताब जीते और हर सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची थी।
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 24 प्लेऑफ मैचों में 37.57 की औसत और 155.21 की स्ट्राइक रेट से 714 रन बनाए थे।
#2
महेंद्र सिंह धोनी
CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL प्लेऑफ में 500 से अधिक रन बनाने वाले रैना के अलावा एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं।
प्लेऑफ में धोनी ने 28 मैचों में 34.86 की औसत से 523 रन बनाए थे। वह 8 बार नाबाद लौटे है, इसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल हैं।
धोनी की कप्तानी में CSK ने 2008 से 2023 के बीच CSK को 5 बार खिताब पर कब्जा जमाया था।
#3
शुभमन गिल
वर्तमान में गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
गिल ने केवल 10 प्लेऑफ मैचों में 145.39 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत (52.66) अन्य बल्लेबाजों की तुलना में सबसे बेहतर है। इस बीच उन्होंने 1 शतक भी लगाया है।
बता दें कि गिल GT से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से भी खेल चुके हैं।
#4
शेन वॉटसन
शेन वॉटसन ने IPL प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स (RR), CSK और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया।
दिलचस्प रूप से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इनमें से प्रत्येक टीम के लिए फाइनल खेला।
उन्होंने 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए, जो खिताबी मुकाबले में सर्वोच्च स्कोर है।
वॉटसन ने 12 आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में 35.36 की औसत और 151.36 की स्ट्राइक रेट से 389 रन बनाए।