
IPL: लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR के बल्लेबाजों द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारियां
क्या है खबर?
बीते बुधवार को IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया।
गुवाहटी में हुए मैच में जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को KKR ने 17.3 ओवर में हासिल किया।
यह KKR की इस सीजन की पहली जीत रही, जिसमें क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रन की पारी खेली।
इस बीच KKR के बल्लेबाजों द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई सबसे बड़ी पारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
क्विंटन डिकॉक (97* बनाम RR, 2025)
डिकॉक ने बल्लेबाजी के लिए कठिन नजर आ रही पिच पर निरंतर रन बटोरे और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह उनके IPL करियर का 24वां और KKR की ओर से पहला अर्धशतक रहा।
वह 61 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
अपनी इस मैच जिताऊ पारी के दौरान अंगकृष रघुवंशी के साथ उन्होंने 83 रन की साझेदारी भी की।
जानकारी
इस सूची में शामिल हुए डिकॉक
डिकॉक अब KKR की ओर से बतौर विकेटकीपर संयुक्त रूप से दूसरी सर्वोच्च पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में दिनेश कार्तिक (97* बनाम RR, 2019) की बराबरी की है। इस मामले में ब्रेंडन मैकुलम (158* बनाम RCB, 2008) शीर्ष पर हैं।
#2
मनीष पांडे (94 बनाम KKR, 2014)
IPL 2014 का फाइनल KKR ने 3 विकेट से जीता था।
खिताबी मुकाबले में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 199/4 का स्कोर बनाया था।
जवाब में KKR की टीम ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। KKR की जीत में मनीष पांडे की अहम भूमिका रही थी।
उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए थे।
#3
क्रिस लिन (93 बनाम गुजरात, 2017)
IPL 2017 के तीसरे मैच में KKR ने गुजरात लायंस के खिलाफ 10 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी।
राजकोट में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/4 का स्कोर बनाया था।
चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए लिन ने 41 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए थे। उन्हें दूसरे छोर से कप्तान गौतम गंभीर का अच्छा साथ मिला था, जिन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए थे।