Page Loader
IPL: किसी एक सीजन में 300+ रन बनाने के साथ-साथ 10+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी 
जडेजा ने इस सीजन में बनाए 301 रन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL: किसी एक सीजन में 300+ रन बनाने के साथ-साथ 10+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

May 26, 2025
07:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विश्व के तमाम खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। प्रत्येक सीजन में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो अपनी ऑलराउंड क्षमताओं से सबको प्रभावित करते हैं। विशेष रूप से, एक ही सीजन में 300 से अधिक रन बनाने और 10 से अधिक विकेट लेने का कारनामा बेहद दुर्लभ होता है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1 

रोहित शर्मा (2009)

IPL 2009 में रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 16 पारियों में 27.84 की औसत और 114.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 362 रन बनाए थे। उसी सीजन में युवा रोहित ने 14.63 की औसत और 7.00 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए थे। दिलचस्प रूप से उन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

#2 

हार्दिक पांड्या (2019)

हार्दिक पांड्या 2019 में ऐसा कारनामा कर चुके हैं। उस संस्करण में MI की ओर से खेलते हुए पांड्या ने बल्लेबाजी में 44.66 की औसत और 191.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 402 रन बनाए थे। उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया था। दूसरी तरफ गेंदबाजी में इस ऑलराउंडर ने 27.8 की औसत और 9.17 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए थे। इस बीच 20 रन देते हुए 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

#3 

रविंद्र जडेजा (2025)

IPL 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अंक तालिका में आखिरी 10वें पायदान पर थी। टीम के निराशाजनक अभियान के बीच दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस सीजन में 33.44 की औसत और 135.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 301 रन बनाए। बल्लेबाजी में उन्हें शीर्षक्रम में मौके मिले, जिसके चलते उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 32.40 की औसत और 22.7 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट लिए।