IPL: लसिथ मलिंगा हैं जीते हुए मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, जानिए आंकड़े
क्रिकेट में एक मशहूर कहावत है, 'बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं।' मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने इसे सही साबित भी किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का शुक्रवार को आगाज होने वाला है, लेकिन मलिंगा का प्रदर्शन आज भी लीग के इतिहास में रिकॉर्ड है। वह इस लीग के जीते हुए मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
मलिंगा ने जीते हुए मैचों में चटकाए सर्वाधिक 122 विकेट
मलिंगा ने IPL इतिहास में जीते हुए मैचों में सर्वाधिक 122 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं वह MI के लिए 4 बार इस लीग का खिताब भी जीत चुके हैं। इस सूची में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (115) दूसरे, रविचंद्रन अश्विन (112) तीसरे, रविंद्र जडेजा (108) चौथे, पीयूष चावला (107) 5वें, हरभजन सिंह (103) छठे, अमित मिश्रा और युजवेंद्र चहल (102-102) संयुक्त रूप से 7वें और सुनील नरेन (97) 8वें नंबर पर हैं।
कैसा रहा है मलिंगा का IPL करियर?
मलिंगा IPL में 122 मैचों में 170 विकेट लेकर संयुक्त छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस दौरान उनकी औसत 19.79 और इकॉनमी रेट 7.14 की रही। वह 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उन्होंने IPL 2011 में 'पर्पल कैप' पर कब्जा जमाया था। उन्होंने 16 मैचों में 13.39 की औसत से 28 विकेट लिए थे। वह MI के लिए खिलाड़ी के रूप में 11 सीजन खेले थे।
मलिंगा ने MI फ्रेंचाइजी की ओर से जीती कुल 7 ट्रॉफियां
मलिंगा ने MI फ्रेंचाइजी की ओर से कुल 7 ट्रॉफियां जीती थी। बतौर खिलाड़ी उन्होंने 4 IPL और 2 चैंपियंस लीग टी-20 ट्रॉफी जीती थी। MI न्यूयार्क के गेंदबाजी कोच रहते उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में भी टीम को ट्रॉफी दिलाई।