
IPL: जानिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चेपॉक स्टेडियम में किन मैचों में ऑलआउट हुई
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 4 विकेट से शिकस्त मिली।
इस हार के साथ ही CSK की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनीं।
PBKS के खिलाफ एमए चिदंबर स्टेडियम (चेपॉक) में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन पर ऑलआउट हुई थी।
इस बीच उन मैचों के बारे में जानते हैं, जिसमें CSK चेपॉक स्टेडियम में ऑलआउट हुई हैं।
#1
CSK बनाम MI, 2012
चेपॉक स्टेडियम में CSK की टीम पहली बार 2012 के सीजन के मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऑलआउट हुई थी।
उस मैच में मेजबान टीम ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए थे।
CSK की खराब बल्लेबाजी के बीच सुरेश रैना ने सर्वाधिक 36 रन बनाए थे।
वहीं, MI से लसिथ मलिंगा, कीरोन पोलार्ड और प्रज्ञान ओझा ने 2-2 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
#2
CSK बनाम MI, 2019
IPL 2019 के दौरान चेपॉक में CSK की टीम दूसरी बार ऑल आउट हुई थी।
क्रिकइंफो के अनुसार, 156 रनों का पीछा करते हुए CSK की टीम 109 रन पर आउट हो गई थी।
मलिंगा ने घातक गेंदबाजी (4/37) की थी, जिसमें क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए थे।
CSK की ओर से मुरली विजय ने 35 गेंदों पर सर्वाधिक 38 रन की पारी खेली थी।
#3
CSK बनाम SRH, 2025
चेपॉक में CSK के ऑल आउट होने का तीसरा मामला मौजूदा सीजन के 43वें मैच में आया, जब SRH ने उन्हें पहली पारी में 154 रन पर आउट किया था।
CSK ने उस मैच में पावरप्ले के अंदर ही 3 विकेट खो दिए थे, यही कारण रहा की टीम पूरी आउट हुई थी।
CSK से डेवाल्ड ब्रेविस ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि SRH के लिए हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए थे।
#4
CSK बनाम PBKS, 2025
IPL 2025 के ही 49वें मैच में PBKS ने CSK को चेपॉक में 190 रनों पर आउट कर दिया था।
शुरुआती संघर्ष के बावजूद, CSK से सैम कर्रन ने 47 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली थी।
वहीं, PBKS के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पारी के 19वें ओवर के दौरान हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट लिए और विपक्षी पारी को समेट दिया।
आखिरकार PBKS ने मैच को 4 विकेट से जीता था।