IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 21वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 26 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। PBKS के कप्तान केएल राहुल इस सीजन में भी शानदार रंग में नजर आ रहे हैं। वह KKR के खिलाफ भी अपनी उम्दा लय को जारी रखना चाहेंगे। राहुल के KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं
राहुल का IPL करियर और KKR के खिलाफ प्रदर्शन
राहुल ने अब तक IPL करियर में 86 मैचों में 45.52 की औसत से 2,868 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में सर्वाधिक रन बनाते हुए ऑरेंज कैप हासिल की थी। KKR के खिलाफ, राहुल ने अब तक 11 मैचों में 147.76 की स्ट्राइक-रेट से 297 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 11 छक्के और 29 चौके भी लगाए हैं।
कोलकाता के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने पैट कमिंस की 24 गेंदों का सामना किया है और 29 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ कमिंस उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर सके हैं। वहीं राहुल ने वरुण चक्रवर्ती की 19 गेंदों में 18 रन बनाए हैं। इस बीच चक्रवर्ती ने एक बार राहुल का विकेट हासिल किया है। राहुल ने अनुभवी हरभजन सिंह की 54 गेंदों में 81 रन बनाए हैं। इस दौरान हरभजन ने तीन बार राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 85 छक्के और 192 चौके की मदद से 2,006 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान राहुल को 38 बार तेज गेंदबाजों ने आउट किया है। दूसरी तरफ राहुल ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अब तक 862 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 29 छक्के और 60 चौके भी लगाए हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजों ने 22 बार राहुल का विकेट हासिल किया है।
इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में हैं राहुल
इस सीजन में भी राहुल का शानदार प्रदर्शन जारी है। राहुल ने IPL 2021 में पांच मैचों में 55.25 की औसत से 221 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 91 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं।