विश्वकप के बाद IPL है दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट, इंग्लिश क्रिकेट को मिली काफी मदद- बटलर
कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन अनिश्चित समय के लिए स्थगित हो चुका है। इस साल IPL का आयोजन होगा अथवा नहीं इस बात लेकर अभी काफी संशय मौजूद है, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर इसे विश्वकप के बाद बेस्ट टूर्नामेंट मानते हैं। बटलर ने यह भी कहा है कि IPL ने इंग्लिश क्रिकेट को आगे बढ़ने में काफी मदद की है।
विश्वकप के बाद IPL मेेरे लिए बेस्ट टूर्नामेंट- बटलर
2016-17 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद 2018 में राजस्थान रॉयल्स चले जाने वाले बटलर इस साल IPL खेलने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने BBC के पोडकास्ट द दूसरा में कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ सालों में IPL ने इसमें शामिल रहने वाले क्रिकेटर्स और इंग्लिश क्रिकेट को आगे बढ़ने में मदद की है। मेरे लिए विश्वकप के बाद यह बेस्ट टूर्नामेंट है।"
फैंटेसी क्रिकेट की तरह है यह लीग- बटलर
बटलर ने कहा कि यह लीग उनके द्वारा बचपन में सोची गई फैंटेसी लीग की तरह है जिसमें विश्व के टॉप स्टार्स मिले हुए हैं। उन्होंने कहा, "बचपन में आप फैंटेसी क्रिकेट खेलने के बारे में सोचते हैं। सभी टीमों को एक में मिक्स कर दीजिए। कोहली और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे तो क्या होगा।" बटलर ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों का सामना बुमराह और स्टेन जैसे गेंदबाजों से होता है।
पीटरसन ने की इंग्लिश प्लेयर्स को IPL में जाने में मदद- बटलर
बटलर ने यह भी कहा कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने IPL के लिए अलग विंडो बनाने की मांग करके इंग्लिश प्लेयर्स की मदद की है। उन्होंने कहा, "इंग्लिश क्रिकेट का IPL इतिहास काफी रोचक रहा है। पीटरसन ने हम जैसे काफी लोगों के लिए IPL में जाने का रास्ता आसान किया।" बटलर ने यह भी कहा कि पीटरसन को अच्छे से पता था कि IPL नए खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है।
2018 IPL से अदभुत फॉर्म में हैं बटलर
2018 में राजस्थान के लिए 13 मैचों में पांच अर्धशतकों की बदौलत 548 रन बनाने के बाद बटलर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण बटलर दो साल बाद टेस्ट टीम में भी लौटे। 2018 से अब तक बटलर ने इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट में 1,343, 12 टी-20 में 320 और 43 वनडे में 1,338 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस बीच उन्होंने छह शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।