IPL: अमित मिश्रा के खिलाफ कैसा रहा है संजू सैमसन का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में संजू सैमसन की अगुवाई में RR को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) से शिकस्त झेलनी पड़ी है। हालांकि, कप्तान सैमसन ने दमदार शतक लगाकर अच्छे फॉर्म के संकेत दिए हैं। आज के मुकाबले में RR का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होंना है। ऐसे में अगले मुकाबले में सैमसन के सामने DC के स्पिनर अमित मिश्रा कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। सैमसन का मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
ऐसा है सैमसन और मिश्रा का आमने-सामने प्रदर्शन
अब तक सैमसन ने 108 मैचों में 28.75 की औसत से 2,703 रन बनाए हैं। दूसरी ओर अमित मिश्रा ने 151 मैचों में 160 विकेट लिए हैं, जिसमें 17 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। सैमसन ने मिश्रा की 19 गेंदों पर आठ रन बनाए हैं जबकि मिश्रा ने उन्हें एक बार आउट किया है। इससे स्पष्ट है कि मिश्रा ने सैमसन के ऊपर दबाव बनाकर रखा है।
ऐसा है सैमसन और मिश्रा का विपक्षी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन
अब तक, सैमसन ने DC के खिलाफ 125.98 की स्ट्राइक-रेट से 11 मैचों में 160 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नौ छक्के और सात चौके भी लगाए हैं। दूसरी तरफ मिश्रा ने RR के खिलाफ 19 मैचों में 30 विकेट लिए हैं।
सैमसन को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं मिश्रा
पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ सैमसन जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने मिडिल ओवर्स (7-15) में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक उन्होंने मिडिल ओवर्स में 34.80 के प्रभावशाली औसत से 1,427 रन बनाए हैं। यह रन उन्होंने 133.99 के स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं। हालांकि, उनके सामने अनुभवी मिश्रा कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं, जिन्होंने मिडिल ओवर्स में 25.11 की औसत से 116 विकेट लिए हैं।
DC के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में फीके रहे हैं सैमसन
अपने पिछले मैच में संजू सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, DC के खिलाफ पिछले कुछ समय में वह प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। पिछले पांच मैचों में DC के खिलाफ सैमसन के स्कोर 25, 5, 5, 0 और 3 के रहे हैं। दूसरी तरफ मिश्रा ने RR के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 17 रन देकर तीन विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में दोनों की टक्कर देखना दिलचस्प होगा।
इस खबर को शेयर करें