
IPL: CSK और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का तीसरा मैच 23 मार्च को शाम साढ़े 7 बजे चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
CSK की टीम रुतुराज गायकवाड़ और MI की टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। ऐसे में दोनों ही टीम जीत हासिल कर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करने का प्रयास करेगी।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
CSK के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी
इस लीग में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में MI का पलड़ा भारी रहा है।
CSK और MI की टीमों के बीच कुल 37 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 20 मैच MI ने अपने नाम किए हैं और 17 मैच में CSK को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 ही मैच खेला गया था। उसमे रोहित शर्मा के शतक के बाद भी CSK ने 20 रन से जीत दर्ज की थी।
CSK
CSK के प्रमुख खिलाड़ियों का MI के खिलाफ प्रदर्शन
CSK के कप्तान और सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक MI के खिलाफ 8 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39.67 की औसत और 143.37 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।
महेंद्र सिंह धोनी ने MI के खिलाफ 36 पारियों में 3 अर्धशतक की बदौलत 768 रन बनाए हैं।
रविंद्र जडेजा इस टीम के खिलाफ 24 पारियों में 310 रन और 31 पारियों में 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
प्रदर्शन
MI के प्रमुख खिलाड़ियों का CSK के खिलाफ प्रदर्शन
MI के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक CSK के खिलाफ 34 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.87 की औसत और 129.29 की स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
सूर्यकुमार यादव ने CSK के खिलाफ 15 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 340 रन बनाए हैं।
इसी तरह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 16 पारियों में 210 रन और 12 पारियों में 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
स्टेडियम
एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL में एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कुल 85 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 36 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
CSK ने इस मैदान पर कुल 71 मैच खेले हैं, जिसमें से 50 जीते हैं और 21 में शिकस्त झेली है। MI ने यहां पर 15 मैच खेले हैं, जिसमें 8 में जीत और 7 में हार मिली है।