
IPL: रविचंद्रन अश्विन का RCB के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से एमए चिदंबरम स्टेडियम में 28 मार्च को होगा।
इस मैदान पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी।
वह अपने घरेलू मैदान पर RCB के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे।
इस बीच IPL में अश्विन के RCB की टीम के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
RCB
RCB के खिलाफ 24 विकेट ले चुके हैं अश्विन
अश्विन ने RCB के खिलाफ 29 मैच खेले हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, दाएं हाथ के स्पिनर ने 28 पारियों में 28.12 की औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6.95 की रही है।
RCB के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
IPL में RCB के खिलाफ अश्विन 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
आंकड़े
एमए चिदंबरम में सर्वाधिक IPL विकेट वाले गेंदबाज हैं अश्विन
IPL में अश्विन एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने इस मैदान पर 44 मैचों की 43 पारियों में 20.68 की औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
अश्विन के अलावा किसी अन्य गेंदबाज ने यहां 50 विकेट नहीं लिए हैं।
उनके बाद ड्वेन ब्रावो ने 24.04 की औसत के साथ 44 सफलताएं हासिल की थी।
करियर
शानदार रहा है अश्विन का IPL करियर
अश्विन ने 2009 में अपने IPL करियर का आगाज किया था।
उन्होंने 213 मैचों में 29.83 की औसत और 7.12 की इकॉनमी रेट से 181 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 विकेट का रहा है।
वह मौजूदा सीजन में 200 विकेट पूरे करना चाहेंगे। हालांकि, उन्हें ऐसा करने के लिए 19 विकेट और लेने हैं।
बता दें कि अश्विन ने अपने IPL करियर में 1 सीजन में 20 विकेट (2011) चटकाए थे।
आंकड़े
CSK से 100 विकेट पूरे करने के करीब हैं अश्विन
IPL में अश्विन 2009 से 2015 के बीच CSK से खेले, जिसमें 24.29 की औसत और 6.47 की इकॉनमी रेट के साथ 91 विकेट लिए।
वह अब भी इस फ्रेंचाइजी से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वह इस टीम से 100 विकेट वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएगें।
बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने CSK से सर्वाधिक 140 विकेट चटकाए जबकि रविंद्र जडेजा ने इस टीम से 133 विकेट लिए हैं।