IPL: प्ले-ऑफ में कैसा रहा है राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल (RR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। RR ने लीग स्टेज में 14 में से नौ मैच जीते और दूसरे स्थान पर रहते हुए, क्वालीफायर में स्थान सुनिश्चित किया है। बता दें RR ने 2018 के बाद प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई है। इस बीच IPL में RR के प्ले-ऑफ के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सिर्फ एक खिताब जीत सकी है राजस्थान
साल 2008 में खेले गए IPL के पहले संस्करण में RR चैंपियन बनी थी। शेन वॉर्न की कप्तानी में RR ने फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर खिताब जीता था। यह टीम का अब तक का इकलौता खिताब है। इसके अलावा RR तीन बार और प्ले-ऑफ में खेल चुकी है। वहीं आठ मौकों पर RR ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थी।
2013 में दूसरे क्वालीफायर में हार गई थी राजस्थान
IPL 2013 में RR ने लीग स्टेज के बाद 10 मैच जीते थे और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा करते हुए प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी। एलिमिनेटर मुकाबले में RR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चार विकेट से हराया था। हालांकि, दूसरे क्वालीफायर में RR को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस सीजन में RR से शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 543 रन बनाए थे। गेंदबाजी में जेम्स फॉकनर ने 28 विकेट झटके थे।
2015 में चौथे स्थान पर रही थी राजस्थान
IPL 2015 में वॉटसन की कप्तानी में RR ने लीग स्टेज के सात मैच जीतकर, चौथे स्थान पर रहते हुए प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। एलिमिनेटर मुकाबले में RR को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 72 रनों से करारी शिकस्त देकर बाहर का रास्ता दिखाया था। उस सीजन में अजिंक्य रहाणे ने 49 की औसत से 540 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी ने 11 मैचों में 13 विकेट लिए थे।
2018 में फिर एलिमिनेटर से बाहर हुई राजस्थान
IPL 2018 में RR ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में लीग स्टेज के अपने सात मैच जीतकर दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि, एलिमिनेटर में KKR ने 25 रनों से जीत दर्ज करके RR का अभियान समाप्त कर दिया। उस सीजन में RR से सर्वाधिक रन जोस बटलर ने बनाए थे। बटलर ने 13 मैचों में 54.80 की औसत से 548 रन अपने नाम किए थे। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 15 विकेट झटके थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
RR पर IPL 2015 और 2016 के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। उन पर यह कार्यवाई स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में की गई थी, जिसके बाद टीम ने 2017 से फिर से वापसी की थी।