
IPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स का सुपर ओवर में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
बीते बुधवार (16 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में इस सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला।
इस सीजन का 32वां मैच टाई पर समाप्त हुआ और इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा दिया।
यह सुपर ओवर में DC की कुल चौथी जीत है।
इस बीच IPL इतिहास में DC के सभी सुपर ओवर मुकाबलों के बारे में जानते हैं।
#1
DC बनाम RCB, 2013
IPL 2013 के 21वें मैच में DC ने अपना पहला सुपर ओवर खेला था।
RCB के खिलाफ DC ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 152/5 का स्कोर बनाया था।
जवाब में RCB भी इतने ही रन बना सकी थी।
इसके बाद सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स ने आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर RCB को 16 रन पर पहुंचाया था।
वहीं, रवि रामपॉल के 2 महत्वपूर्ण विकेटों ने लेकर DC को 11/2 पर रोक दिया था।
#2
DC बनाम KKR, 2019
DC ने IPL 2019 में KKR के खिलाफ अपनी पहली सुपर ओवर जीत दर्ज की थी।
अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में KKR ने पहले खेलते हुए 185/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में DC की टीम 185/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
इसके बाद DC सुपर ओवर में सिर्फ 10 रन बना पाई और आखिर में कगिसो रबाडा ने शानदार ओवर किया। उन्होंने सिर्फ 7 रन देते हुए 1 विकेट लिया और DC ने मैच जीता था।
#3
DC बनाम PBKS, 2020
दुबई में हुए IPL 2020 के दूसरे मैच में DC ने PBKS के खिलाफ पहले खेलते हुए 157/8 का स्कोर बनाया था।
जवाब में PBKS की टीम भी 157/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
सुपर ओवर में रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की और लगातार 2 गेंदों पर दो विकेट लेकर PBKS को 2/2 पर रोक दिया था।
इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।
#4
DC बनाम SRH, 2021
DC ने IPL 2021 में SRH के खिलाफ अपनी तीसरी सुपर ओवर जीत हासिल की थी।
मुकाबले में DC ने पहले खेलते हुए 159/4 रन का स्कोर बनाया। जवाब में SRH की टीम 159/7 ही बना सकी थी।
इसके बाद DC से अक्षर पटेल ने एक किफायती सुपर ओवर फेंका, जिसमें SRH सिर्फ 7 रन ही बना सकी थी।
आखिर में, ऋषभ पंत के 1 चौके की मदद से DC ने जीत हासिल की थी।
#5
DC बनाम RR, 2025
बीते बुधवार को हुए मैच में DC ने पहले खेलते हुए 188/5 का स्कोर बनाया।
RR भी पूरे ओवर के बाद 188/4 का स्कोर ही बना सकी। इसके बाद सुपर ओवर में स्टार्क के खिलाफ RR ने 11 रन बनाए। RR से संदीप शर्मा सुपर ओवर करने आए।
उनके सामने केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल किया। राहुल ने 3 गेंदों में नाबाद 7 रन और स्टब्स ने 1 गेंद में नाबाद 6 रन बनाए।