
IPL 2020: मुंबई में होगा फाइनल, इस समय से शुरू होंगे रात के मुकाबले
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के शुरु होने में अभी लगभग दो महीने का समय बचा हुआ है, लेकिन इसके संभावित कार्यक्रम को लेकर काफी पशोपेश चल रही थी।
हालांकि, सोमवार को हुई IPL गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में यह साफ हो गया कि यह सीजन 29 मार्च से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जायेगा।
वहीं इस सीजन मुकाबले रात 08:00 से ही शुरु होंगे।
आइए जानें इस मीटिंग में और क्या-क्या निर्णय लिए गए।
बयान
रात 08:00 बजे से ही शुरु होंगे मुकाबले- सौरव गांगुली
इस साल रात के मुकाबलों को 07:30 से बजे से शुरु कराए जाने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन मीटिंग में इस बात को नकार दिया गया गया।
मीटिंग के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "IPL के रात के मैचों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पहले की तरह इस साल भी ये रात 08:00 बजे से ही शुरु होंगे। 07:30 बजे को लेकर विचार हुआ था, लेकिन ऐसा नहीं होगा।"
जानकारी
इस साल होंगे केवल पांच डबल-हेडर मुकाबले
पिछले सीजनों में वीकेंड के समय एक दिन में दो मुकाबले कराए जाते थे, लेकिन इस सीजन ऐसा नहीं होगा। इस बार पूूरे सीजन के दौरान केवल पांच डबल-हेडर मुकाबले ही खेले जाएंगे।
फाइनल
अहमदाबाद में फाइनल होने की आई थी खबरें
अहमदाबाद में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम इस बार के IPL फाइनल को होस्ट करने के लिए सबसे आगे माना जा रहा था।
ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि सरदार पटेल स्टेडियम इस साल के IPL का फाइनल होस्ट कर सकता है।
इसको लेकर IPL गवर्निंग काउंसिल के सूत्र का कहना था कि फाइनल कहां कराना है इसका अधिकार BCCI के पास होता है।
जानकारी
चौथी बार मुंबई में खेला जाएगा IPL का फाइनल
IPL के पहले सीजन का फाइनल मुंबई में खेला गया था। इसके बाद 2010 और 2018 में भी IPL का फाइनल मुंबई में ही हुआ। सबसे मजेदार बात है कि अब तक खेले गए तीनों फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स खेली है।
शेड्यूल
स्टोक्स, वॉर्नर और फिंच जैसे खिलाड़ी मिस कर सकते हैं शुरुआती मुकाबले
IPL की शुरुआत 29 मार्च से होनी है और उस समय ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें खेल रही होंगी।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज़ की समाप्ति 29 मार्च को तो वहीं श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच 31 मार्च को समाप्त होगा।
डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स और जोफ्रा ऑर्चर समेत तमाम खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को देर से ज्वाइन कर सकते हैं।