
IPL: डिजिटल प्रसारण में मिलेंगे कई वीडियो स्ट्रीम, चुना जा सकेगा मनपसंद कैमरा एंगल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के प्रसारण में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रसारण में होने वाले सभी बदलाव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंगे। जो भी लोग केबल टीवी से हटकर अन्य प्लेटफॉर्म पर मैच देखेंगे उन्हें ये बदलाव देखने को मिलेंगे।
IPL के डिजिटल प्रसारण अधिकार खरीदने वाली वायकॉम-18 की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस बात की घोषणा की है।
आइए जानते हैं प्रसारण में क्या बदलाव होंगे।
बयान
कई कैमरा एंगल के साथ 4K में होगा प्रसारण- आकाश अंबानी
आकाश अंबानी ने बताया कि लोगों का भविष्य में IPL मैच देखने का अनुभव बदलने वाला है।
उन्होंने कहा, "JioAirFiber की मदद से हम एक की जगह कई वीडियो स्ट्रीम दे सकते हैं। एक ही समय पर कई तरीके के कैमरा एंगल दिखाए जा सकते हैं। यह सब 4K में होगा और लोग अपने पसंद के हिसाब से कैमरा एंगल चुन सकेंगे। कैमरा एंगल चुनने के बावजूद लोग अन्य वीडियो स्ट्रीम के प्रीव्यू भी देख सकेंगे।"
वॉच पार्टी
वॉच पार्टी से दोस्तों के साथ ले सकेंगे मैच का मजा
5G सर्विस की मदद से लोग वॉच पार्टी भी बना सकेंगे और वीडियो कॉल की मदद से अपने दोस्तों के साथ मैच देख सकेंगे।
आकाश ने बताया, "आप लाइव वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों के साथ वॉच पार्टी भी बना सकते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ेगा कि आपके दोस्त भारत में कहा हैं। इस सुविधा के साथ आपको ऐसा लगेगा कि आप स्टेडियम में दोस्तों के साथ बैठकर मैच देख रहे हों।
5G
दीवाली से शुरु हो जाएंगी देश में 5G सेवाएं
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अगले दो महीने में दिवाली से जियो की 5G सेवाएं शुरू कर देगा। अभी ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने के लिए यूजर्स को केबल और तारों के झंझट में उलझना पड़ता है, लेकिन जियो एयर फाइबर के साथ यूजर्स को केवल एक डिवाइस अपने घर या ऑफिस में प्लग-इन करना होगा।
अंबानी के अनुसार, जियो 5G के जरिए 10 करोड़ घरों को अद्वितीय डिजिटल अनुभव और स्मार्ट होम सॉल्यूशन से जोड़ा जाएगा।
अधिकार
डिजिटल प्रसारण अधिकार के लिए वायकॉम-18 ने खर्च की है बड़ी धनराशि
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए वायकॉम-18 ने डिजिटल अधिकारों को 23,758 करोड़ रुपये की बोली के साथ हासिल किया है। पहले कहा जा रहा था कि IPL मैचों का प्रसारण वूट ऐप पर किया जाएगा।
हालांकि, अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी IPL मैच दिखाने के लिए एक नई ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है। मीडिया अधिकार बेचकर BCCI ने लगभग 50 हजार करोड़ रूपये कमाए हैं।