IPL: दिल्ली के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 45वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी। LSG के कप्तान केएल राहुल मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं और अब तक दो शानदार शतक लगा चुके हैं। ऐसे में राहुल अपनी बल्लेबाजी से मुकाबले में अंतर पैदा करना चाहेंगे। इस बीच राहुल के DC के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है राहुल का IPL करियर
राहुल ने अब तक 103 मैचों में 47.99 की औसत और 137.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,647 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। राहुल ने लीग में अब तक 149 छक्के और 316 चौके लगा लिए हैं। वह विकेटकीपिंग में अब तक पांच स्टम्पिंग भी कर चुके हैं। वह लीग में फिलहाल 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
राहुल का दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन
DC के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन साधारण सा रहा है और उन्होंने 26.90 की औसत से 13 मैचों में 296 रन बनाए हैं। Cricketpedia के मुताबिक राहुल ने DC के खिलाफ दो अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। इस टीम के खिलाफ 61 का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रखने वाले राहुल ने 138.96 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। वह एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।
दिल्ली के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
DC के मुख्य तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ राहुल ने 35 गेंदों में 44 रन बनाए हैं और इस बीच आउट नहीं हुए हैं। इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे कुलदीप यादव के खिलाफ राहुल ने नौ गेंदों में 17 रन बनाए हैं और केवल एक बार ही आउट हुए हैं। शार्दुल ठाकुर की 31 गेंदों में राहुल ने 59 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ शार्दुल ने एक बार उनका विकेट लिया है।
मौजूदा सीजन में राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने इस सीजन फिलहाल नौ मैचों में 53.43 की औसत से 374 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका स्ट्राइक-रेट 143.85 का रहा है। राहुल इस सीजन में अब तक दो शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस सीजन अपने दोनों शतक मुंबई के खिलाफ ही लगाए हैं और दोनों ही बार नाबाद रहे हैं। मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल सिर्फ जोस बटलर (566) से पीछे हैं।