
IPL: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी।
इस मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने MI के खिलाफ अपने पिछले मैच में शतक लगाया था। हालांकि, राहुल के सामने जसप्रीत बुमराह की कड़ी चुनौती रहने वाली है।
इस बीच बुमराह के खिलाफ राहुल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
राहुल बनाम मुंबई
मुंबई के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
MI के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन अदभुत रहा है और उन्होंने 76.40 की औसत से 15 मैचों में 764 रन बनाए हैं। Cricketpedia के मुताबिक राहुल ने MI के खिलाफ दो शतक और पांच अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
इस टीम के खिलाफ नाबाद 103* का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रखने वाले राहुल ने 132.64 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। वह एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।
जानकारी
IPL में बुमराह दो बार ले चुके हैं राहुल का विकेट
MI के मुख्य तेज गेंदबाज बुमराह के खिलाफ राहुल ने 99 गेंदों में 125.25 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं और दो बार आउट हो चुके हैं। राहुल ने बुमराह की गेंदों पर चार छक्के और 10 चौके भी लगाए हैं।
करियर
शानदार रहा है राहुल और बुमराह का IPL करियर
28 वर्षीय बुमराह का IPL करियर अब तक शानदार रहा है।
उन्होंने अब तक 113 मैचों में 23.83 की औसत से 134 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.42 का रहा है।
वहीं राहुल ने अब तक 101 मैचों में 47.17 की औसत से 3,538 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। राहुल ने लीग में अब तक 145 छक्के लगाए हैं।
IPL 2022
मौजूदा सीजन में राहुल और बुमराह का प्रदर्शन
राहुल ने इस सीजन फिलहाल सात मैचों में 26.40 की औसत से 265 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका स्ट्राइक-रेट 141.71 का रहा है। राहुल इस सीजन में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
बुमराह के लिए IPL 2022 अब तक अच्छा नहीं बीता है और उन्होंने सात मैचों में सिर्फ चार विकेट ले पाए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.51 का रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राहुल ने RCB के खिलाफ मैच में अपने 6,000 टी-20 रन (166 पारी) पूरे किए और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं। बता दें क्रिस गेल (162) और बाबर आजम (165) उनसे पहला ऐसा कर चुके हैं।