IPL: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) को चुनौती पेश करेगी। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में SRH ने चार में से एक मैच जीते हैं और अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। ऐसे में SRH का खेमा अपने कप्तान वॉर्नर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा। आइए आंकड़ों में जानते हैं वॉर्नर ने DC के खिलाफ अब तक कैसा प्रदर्शन किया है
वॉर्नर का IPL करियर और DC के खिलाफ प्रदर्शन
वॉर्नर ने अब तक IPL में 146 मैचों में 42.39 की औसत से 5,384 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और 49 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। DC के खिलाफ वॉर्नर ने अब तक 13 मैचों में 130.77 के स्ट्राइक-रेट और 40 की उम्दा औसत से 442 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 73 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
वॉर्नर का DC के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन
वॉर्नर अब तक कगीसो रबाडा की 35 गेंदों में 57 रन बनाने में सफल रहे हैं। जबकि रबाडा ने उन्हें तीन बार आउट किया है। वहीं वॉर्नर ने अमित मिश्रा के खिलाफ 46 गेंदों का सामना किया है और 52 रन बनाए हैं। इस दौरान मिश्रा ने एक बार उनका विकेट लिया है। वॉर्नर ने रविचंद्रन अश्विन की 84 गेंदों में 94 रन बनाए हैं। इस बीच अश्विन ने तीन बार वॉर्नर को आउट किया है।
वॉर्नर का तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन
वॉर्नर ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,409 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 105 छक्के और 376 चौके भी लगाए हैं। दूसरी ओर तेज गेंदबाजों ने वॉर्नर को 82 बार आउट किया गया है। वॉर्नर ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 94 छक्के और 146 चौके की मदद से 1,975 रन अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजों ने 34 बार वॉर्नर का विकेट हासिल किया है।
IPL 2021 में अब तक ऐसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन
IPL 2021 में अब तक हुए चार मैचों में वॉर्नर ने 32.50 की औसत से 130 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके हैं। ऐसे में वॉर्नर हर हाल में प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगे।