अगली खबर
IPL: डेविड वार्नर के नाम है अर्धशतक के मामले में ये खास रिकॉर्ड
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 24, 2023
04:55 pm
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेविड वार्नर का प्रदर्शन शानदार रहा है। आक्रामक बल्लेबाज के रूप में मशहूर वार्नर ने लीग में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसके करीब भी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है।
वार्नर ने 26 बार अपना अर्धशतक पहले 10 ओवर के अंदर ही पूरा किया है और सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल (15) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
रिकॉर्ड
IPL में वार्नर के नाम हैं ये अन्य रिकॉर्ड्स
गेल IPL में नहीं खेलते हैं तो इस कारण से वार्नर का रिकॉर्ड और भी सुरक्षित नजर आता है। वर्तमान बल्लेबाजों में वार्नर के बाद जोस बटलर ने सर्वाधिक 10 बार ऐसा किया है।
162 मैचों में 5,881 रन बना चुके वार्नर इस लीग में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सबसे अधिक 54 अर्धशतक लगाए हैं और 50 या उससे अधिक अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।