Page Loader
IPL 2023 नीलामी: आदिल राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा
आदिल राशिद ने अभी तक IPL में केवल एक मैच खेला है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

IPL 2023 नीलामी: आदिल राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा

Dec 23, 2022
04:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए कोच्चि में नीलामी जारी है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है। उनकी बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये ही थी। वह आखिरी बार लीग में 2021 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। आदिल ने इंग्लैंड की ओर से इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 24 मैचों में 7.50 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं।

IPL करियर

आदिल का IPL करियर

आदिल ने अपने IPL करियर में केवल एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने तीन ओवर में 11.66 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 35 रन लुटा दिए थे। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 34 साल के आदिल को PBKS ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था। टी-20 विश्व कप फाइनल में वे इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज थे, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे।