IPL 2023 नीलामी: मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए कोच्चि में हुई नीलामी में घरेलू क्रिकेट में चर्चित गेंदबाजों में से एक मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनकी बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये थी। मुकेश का ये पहला IPL सीजन होगा, 2022 सीजन में वो DC के नेट गेंदबाज थे। हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में भी चुना गया था।
मुकेश का टी-20 करियर
मुकेश के टी-20 आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 17 मैचों में 7.25 की इकॉनमी 19 विकेट अपने नाम किए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट रहा है। बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस गेंदबाज ने अक्टूबर 2015 में हरियाणा के खिलाफ फर्स्ट क्लास (FC) डेब्यू किया था। उन्होंने दिसंबर 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-A में और जनवरी 2016 में गुजरात के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था।