IPL: एक पारी में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीमों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बीते शनिवार (20 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266/7 का स्कोर बनाया, जो इस सीजन में उनका तीसरा 250+ स्कोर रहा।
जवाब में DC की टीम सभी विकेट खोकर 199 रन भी बना सकी थी।
इस बीच IPL की एक पारी में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीमों के बारे में जानते हैं।
#1
14.1 ओवर: RCB बनाम PBKS (IPL 2016)
IPL 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (अब PBKS) के बीच खेले गए मैच में बारिश का खलल देखने को मिला था।
उस मैच में RCB ने 15 ओवर में 211/3 का स्कोर बनाया था।
RCB ने सिर्फ 14.1 ओवर में 200 रन का स्कोर पार कर लिया था। यह IPL की एक पारी में सबसे तेज 200 रन है।
RCB ने डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की बदौलत 82 रन से वो मैच जीता था।
#2
14.4 ओवर: SRH बनाम MI (IPL 2024)
SRH ने IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 277/3 का स्कोर बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े।
उस मुकाबले में SRH ने केवल 14.4 ओवर में अपने 200 रन पूरे किए थे। ये किसी IPL पारी में सबसे तेज 200 रन है, जिसमें 20 ओवर पूरे फेंके गए है।
इस मैच में MI की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 246/5 का स्कोर बनाया और SRH ने 31 रन से जीत हासिल की थी।
#3
14.5 ओवर: SRH बनाम DC (IPL 2024)
SRH ने IPL 2024 में बल्लेबाजी में रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी रखा।
SRH ने DC के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 266/7 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। SRH ने 14.5 ओवर में 200 रन का आंकड़ा छूआ।
अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत शुरुआती 6 ओवर में 125 रन जोड़े थे। ये IPL में पॉवरप्ले में रिकॉर्ड स्कोर है।
#4
14.6 ओवर: SRH बनाम RCB (IPL 2024)
MI के मैच के कुछ दिनों बाद SRH ने बेंगलुरु में RCB के खिलाफ 287/3 का स्कोर बनाया, जो अब इस लीग में किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर का रिकॉर्ड है।
SRH ने इस मैच में 14.6 ओवर में 200 रन पूरे किए। सलामी बल्लेबाज हेड ने तेज शतक लगाया, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रन बनाकर कहर बरपाया।
#5
15.2 ओवर: KKR बनाम DC (IPL 2024)
इस सीजन की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 272/7 का स्कोर बनाया था।
KKR से सुनील नरेन ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली थी।
KKR की टीम लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई थी। उस मुकाबले में KKR ने 15.2 ओवर में 200 रन पूरे किए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए DC की टीम 166 रन पर ही ढेर हो गई थी।