Page Loader
IPL 2025: शीर्ष-2 में पहुंचने का क्या है गणित, टीमों को क्या करना होगा?
IPL 2025: शीर्ष-2 में पहुंचने का क्या है गणित? (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: शीर्ष-2 में पहुंचने का क्या है गणित, टीमों को क्या करना होगा?

लेखन Manoj Panchal
May 26, 2025
11:11 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ के मैच 29 मई से शुरू होने वाले हैं। प्लेऑफ में 4 टीमें, गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) जगह बना चुकी हैं, लेकिन अभी भी शीर्ष-2 में कौनसी टीमें होंगी, यह पक्का नहीं हुआ है। ऐसे में आने वाले लीग स्टेज के दोनों मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं। आइए जानें टीमों को शीर्ष-2 में पहुंचने के लिए क्या करना होगा।

फॉर्मेट 

सबसे पहले जानिए शीर्ष-2 में पहुंचना क्यों है जरुरी 

शीर्ष-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते हैं। प्लेऑफ का पहला मैच (क्वालिफायर-1) अंक तालिका की पहले और दूसरे नंबर की टीमों के बीच होगा। विजेता टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी। फिर अंक तालिका की तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर मैच खेलेंगी, हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी। इसके बाद क्वालिफायर-2 खेला (क्वालिफायर-1 में हारी हुई टीम बनाम एलिमिनेटर में विजेता टीम) जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

MI बनाम PBKS 

MI बनाम PBKS दोनों टीमों के लिए जरुरी

26 मई को खेला जाने वाला PBKS बनाम MI मैच निर्णायक होगा, क्योंकि इस मैच की विजेता टीम सीधा शीर्ष-2 में पहुंच जाएगी। फिलहाल PBKS 17 अंकों और 0.327 के नेट रन रेट (NRR) के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि MI 16 अंकों (NRR: 1.292) के साथ चौथे स्थान पर है। GT 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। MI जीती तो उनके भी 18 अंक होंगे, लेकिन बेहतर NRR के साथ वे GT से आगे निकल जाएंगे।

RCB बनाम LSG 

RCB के लिए भी अंतिम मैच जीतना जरुरी

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद RCB के 17 अंक (NRR: 0.255) हैं। टीम को शीर्ष-2 में जगह बनाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपना अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा। RCB 27 मई को लखनऊ में खेला जाने वाला अपना मैच जीत जाती है तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और टीम 29 मई को क्वालिफायर-1 खेलेगी। GT शीर्ष-2 में बने रहने के लिए चाहेगी कि RCB अपना मैच हार जाए।