
IPL 2025: क्या है राजस्थान रॉयल्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो जाएगी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच से करेगी।
RR की कप्तानी संजू सैमसन करेंगे जो अपनी टीम को दूसरा खिताब दिलाने का प्रयास करेंगे।
बता दें कि RR पिछले सीजन में क्वालीफायर-2 में हारकर बाहर हुई थी।
इस बीच RR की टीम की मजबूती और कमजोरी के बारे में जानते हैं।
टीम
ऐसी है RR की पूरी टीम
बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुनाल सिंह राठौर, रियान पराग और नितीश राणा।
ऑलराउंडर: युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा।
गेंदबाज: संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश माधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, महीश तीक्षणा, फजलहक फारुखी और अशोक शर्मा।
मजबूती
ये है टीम की मजबूती
RR की टीम में कप्तान सैमसन, जायसवाल, जुरेल, पराग और नितीश जैसे अच्छे भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं।
वहीं, हेटमायर के रूप में अच्छे मैच फिनिशर हैं, जो पहले भी अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। ऐसे में टीम का बल्लेबाजी क्रम संतुलित नजर आ रहा है।
तेज गेंदबाजों में आर्चर के साथ-साथ फारुखी और संदीप जैसे उम्दा खिलाड़ी मौजूद हैं।
संदीप नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी उपयोगी साबित होते हैं।
कमजोरी
ऐसी है टीम की कमजोरी
RR ने IPL 2025 की नीलामी में युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं किया था। इस लेग स्पिनर ने पिछले सीजन में 18 विकेट चटकाए थे।
वहीं, तीक्षणा और हसरंगा के रूप में 2 स्पिनरों को शामिल किया है। RR को 2 विदेशी स्पिनरों को एक साथ खिलाने की भी चुनौती रहने वाली है।
टीम को जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों की कमी भी खल सकती है।
RR में कोई भी प्रमुख तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं है।
टीम
ये हो सकती है टीम की मजबूत प्लेइंग इलेवन
RR अपनी प्लेइंग इलेवन में हेटमायर, हसरंगा, तीक्षणा और आर्चर के रूप में विदेशी खिलाड़ियों का चयन कर सकती है।
तेज गेंदबाज मधवाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं।
जायसवाल एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।
संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, महेश तीक्षणा और संदीप शर्मा।