
IPL 2025: क्या है पंजाब किंग्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी इस बार श्रेयस अय्यर करेंगे।
अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की अगुआई करते हुए टीम को खिताब जिताया था।
ऐसे ही करिश्माई कप्तानी अय्यर PBKS की टीम के साथ भी करना चाहेंगे।
इस सीजन में PBKS अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
इस बीच PBKS की टीम की मजबूती और कमजोरी के बारे में जानते हैं।
टीम
ऐसा है PBKS का पूरा दल
बल्लेबाज: हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद और जोश इंग्लिस।
ऑलराउंडर: नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्यांश शेज, मार्को येंसन, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: यश ठाकुर, विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और लॉकी फर्ग्युसन।
मजबूती
ये है टीम की मजबूती
PBKS ने अय्यर को कप्तान बनाकर अच्छा कदम उठाया है। वह KKR से पहले कप्तानी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को भी उपविजेता बना चुके हैं।
शशांक, मैक्सवेल, स्टोइनिस और उमरजई के चलते टीम का मध्यक्रम संतुलित नजर आ रहा है।
शशांक ने पिछले सीजन में 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे।
अर्शदीप तेज गेंदबाजी में और चहल स्पिन गेंदबाजी में टीम को मजबूती देते हैं।
कमजोरी
ये है टीम की कमजोरी
अर्शदीप को छोड़कर टीम में कोई प्रमुख डेथ ओवर्स विशेषज्ञ गेंदबाज नहीं हैं। PBKS के गेंदबाज पहले भी आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए हैं।
वहीं, चहल इकलौते विकेट लेने वाले स्पिनर नजर आते हैं। हरप्रीत बरार किफायती गेंदबाजी तो कर लेते हैं, लेकिन विकेट लेने में उतने सफल नहीं हुए हैं।
PBKS से सम्भवतः प्रभसिमरन और इंग्लिस सलामी बल्लेबाज होंगे। अब तक प्रभसिमरन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है और इंग्लिस को IPL का अनुभव नहीं है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है PBKS की प्लेइंग इलेवन
PBKS की प्लेइंग इलेवन में इंग्लिस, स्टोइनिस, येंसन और मैक्सवेल के रूप में विदेशी खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है। मध्यक्रम में नेहल वढेरा भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं।
अजमतुल्लाह उमरजई को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
संभावित एकादश: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोस इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को येंसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।