
IPL 2025: क्या है लखनऊ सुपर जायंट्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
इस बार LSG की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे, जो इससे पहले DC की कमान संभाल चुके हैं।
LSG ने अब तक IPL का खिताब नहीं जीता है और पंत अपनी इस नई टीम को पहली बार विजेता बनाने का प्रयास करेंगे।
इस बीच LSG की टीम की मजबूती और कमजोरी के बारे में जानते हैं।
टीम
ऐसी है LSG की पूरी टीम
बल्लेबाज: ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह और निकोलस पूरन।
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी, अर्शिन चौधरी, आरएस हंगरगेकर और आयुष बडोनी।
गेंदबाज: आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, मयंक यादव, आकाश सिंह, मोहसिन खान, शमर जोसफ, प्रिंस यादव और रवि बिश्नोई।
LSG के दल में कुल 24 खिलाड़ी हैं, जिसमें 18 भारतीय और 6 विदेशी शामिल हैं।
मजबूती
ये हैं टीम की मजबूती
पंत की मौजूदगी से टीम के बल्लेबाजी क्रम को कुछ मजबूती मिली है।
उनके अलावा टीम में मिलर और पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। ये आखिरी ओवर में तेजी से रन बना सकते हैं और इन्हें मैच फिनिश करने का अच्छा अनुभव है।
बिश्नोई टीम के प्रमुख लेग स्पिनर हैं। उनके अलावा एम सिद्धार्थ और शाहबाज जैसे अन्य उपयोगी विकल्प हैं। ये स्पिनर अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
कमजोरी
इन विभाग में कमजोर है LSG
IPL 2023 से अब तक LSG की टीम, पावरप्ले में सबसे कम स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली टीम है। टीम प्रबंधन के सामने ये भी समस्या रहने वाली है।
LSG की ओर से नई सलामी जोड़ी देखने को मिलेगी। मार्श को पिछले सीजन सलामी बल्लेबाज के तौर पर कुछ मौके मिले, जिसमें वह नाकाम रहे थे।
LSG की टीम में मोहसिन, आवेश और मयंक टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज अब तक चोट से रिकवरी कर रहे हैं।
टीम
ऐसी हो सकती है LSG की मजबूत प्लेइंग इलेवन
LSG की टीम से मार्श, मार्करम, मिलर और पूरन के रूप में विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
फिटनेस हासिल करने के बाद तेज गेंदबाजी में आवेश और आकाशदीपक के साथ नजर आ सकती है। वहीं मयंक का शुरुआती मैचों से बाहर होना तय है।
LSG की संभावित टीम: मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आवेश खान और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: एम सिद्धार्थ और शमर जोसफ।