
IPL 2025: क्या है कोलकाता नाइट राइडर्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से होगी।
पिछले सीजन की विजेता KKR की टीम इस सीजन में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी। वहीं, वेंकटेश अय्यर टीम के उपकप्तान की भूमिका में दिखेंगे।
KKR अपने चौथे खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी।
इस सीजन में KKR की मजबूती और कमजोरी के बारे में जानते हैं।
KKR
ऐसी है KKR की पूरी टीम
बल्लेबाज: रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे।
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज, लवनिथ सिसौदिया और क्विंटन डिकॉक।
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय।
गेंदबाज: हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नोर्खिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और स्पेंसर जॉनसन।
मजबूती
ये है KKR की मजबूती
KKR की टीम में अनुभवी और युवा बल्लेबाजों का अच्छा संतुलन है।
शीर्षक्रम में गुरबाज और डिकॉक जैसे विदेशी बल्लेबाज मौजूद हैं। मैच फिनिशर के रूप में रिंकू और रसेल जैसे आक्रामक खिलाड़ी मौजूद हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में नरेन और चक्रवर्ती के रूप में 2 विश्वस्तरीय स्पिनर हैं।
हाल ही में सम्पन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में चक्रवर्ती ने कमाल किया है और वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
कमजोरी
खल सकती है अनुभवी तेज गेंदबाज की कमी
KKR में हर्षित और वैभव के रूप में भारतीय तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ये दोनों गेंदबाज प्रतिभाशाली हैं, लेकिन IPL में ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं है।
वहीं, नोर्खिया और जॉनसन के रूप में 2 विदेशी तेज गेंदबाज हैं।
नोर्खिया की फिटनेस हमेशा ही उनकी टीम के लिए चिंता का विषय बनी रहती है, जबकि जॉनसन अब तक छाप नहीं छोड़ सके हैं।
ऐसे में KKR के पास अनुभवी विदेशी तेज गेंदबाज की कमी खल सकती है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है KKR की मजबूत प्लेइंग इलेवन
KKR की टीम नरेन, डिकॉक, रसेल और नोर्खिया के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।
मोईन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैभव और हर्षित के रूप में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हो सकते हैं।
संभावित एकादश: सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और एनरिक नोर्खिया।