IPL 2025: KKR की कप्तानी के लिए तैयार हैं वेंकटेश अय्यर, खुद कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का नये कप्तान के साथ उतरना तय है। दरअसल, श्रेयस अय्यर को KKR से रिलीज किए जाने के बाद से टीम ने नया कप्तान नियुक्त नहीं किया है।
टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी नेतृत्व करने के दावेदार हैं।
इस बीच वेंकटेश ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह टीम की अगुआई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
कप्तानी के लिए निश्चित रूप से तैयार हूं- वेंकटेश अय्यर
30 वर्षीय वेंकटेश ने कभी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है, लेकिन वे इस चुनौती के लिए तैयार हैं।
क्रिकइंफो से बातचीत में उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से मैं तैयार हूं। मैंने हमेशा यह कहा है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है। मैं नेतृत्व में विश्वास करता हूं। टीम का नेतृत्व करना एक बड़ी भूमिका है।"
बता दें कि IPL 2025 की नीलामी में वेंकटेश को KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
बयान
कप्तानी को लेकर उत्साहित दिखे वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश ने आगे कहा, "आपको उदाहरण पेश करने की जरूरत है। आपको मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह आदर्श बनना होगा, जो मैं अभी मध्य प्रदेश के लिए कर रहा हूँ। मैं मध्य प्रदेश टीम का कप्तान नहीं हूं, लेकिन मेरी राय का सम्मान किया जाता है। मुझे ऐसे माहौल में रहना बहुत पसंद है, जहां हर व्यक्ति, नया या अनुभवी आपको बस अपनी राय व्यक्त करने की आजादी होनी चाहिए।"
KKR
अच्छा रहा है वेंकटेश का IPL करियर
वेंकटेश ने अपने IPL करियर अब तक 51 मैचों में 31.57 की औसत और 137.12 की स्ट्राइक रेट से 1,327 रन बना लिए हैं।
वह 104 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 11 अर्धशतक और 1 शतक भी जमा चुके हैं।
उन्होंने 121 चौके और 61 छक्के भी जड़े हैं।
IPL 2024 में उन्होंने KKR की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए थे।
टीम
IPL 2025 के लिए ऐसी है KKR की टीम
बल्लेबाज: रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे।
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज, लवनिथ सिसौदिया और क्विंटन डिकॉक।
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय।
गेंदबाज: हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नोर्खिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और स्पेंसर जॉनसन।
IPL 2025 में KKR अपने अभियान की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 22 मार्च को होने वाले मुकाबले से करेगी।