
IPL 2025: 18वें संस्करण का आज होगा रंगारंग आगाज, ये बॉलीवुड सितारे देंगे प्रस्तुति
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का आगाज शनिवार (22 मार्च) की शाम को बॉलीवुड सितारों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ होगा।
पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस संस्करण में कई टीमों का संयोजन और कप्तान बदल चुके हैं और सभी टीमें एक बार फिर से इस प्रतिष्ठित टी-20 लीग का खिताब जीतने के लिए दमखम दिखाएंगी।
बॉलीवुड
उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे ये बॉलीवुड सितारे
IPL 2025 का उद्घाटन समारोह ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 6 बजे शुरू होगा, जिसमें बॉलीवुड सितारे अपनी अदाकारी का तड़का लगाने नजर आएंगे।
इस बार समारोह में प्रमुख गायिका श्रेया घोषाल, करण औजला और अभिनेत्री दिशा पटानी जैसी मशहूर बॉलीवुड हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी।
उद्घाटन समारोह का प्रसारण भी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है। समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
बारिश
बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा
इस उद्घाटन मैच में बारिश विलेन साबित हो सकती है। दरअसल, कोलकाता में आज के लिए बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में उद्घाटन मैच में रद्द होने की आशंका बढ़ गई है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। ऐसे में कोलकाता में गरज, बिजली और बारिश का अनुमान लगाया है। अगर, यह भविष्यवाणी सही साबित होती है तो दर्शकों के निराशा हाथ लगेगी।
हेड-टू-हेड
RCB के खिलाफ KKR का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक KKR का पलड़ा भारी रहा है। RCB और KKR के टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 14 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं और 20 मैच में KKR को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों मैच को KKR ने अपने नाम किया था।