
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव CSK के खिलाफ मुकाबले में करेंगे MI की कप्तानी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) अपने पहले मैच में 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से भिड़ेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।
MI के इस शुरुआती मैच में हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं होंगे।
ऐसे में पांड्या की गैरमौजूदगी में प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। पांड्या ने खुद यह जानकारी दी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कारण
क्यों हार्दिक नहीं होंगे उपलब्ध?
IPL 2024 में हार्दिक की कप्तानी में खेलते हुए MI की टीम 3 मैचों में धीमी ओवर गति के अपराध की दोषी पाई गई थी।
ऐसे में टीम के कप्तान हार्दिक पर कार्यवाई के तौर पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था।
यही कारण है कि हार्दिक IPL 2025 के अपने पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
बता दें कि IPL 2024 में MI ने सिर्फ 4 मैच जीते और 10 में हार झेली थी।
बुमराह
बुमराह भी नहीं होंगे पहले मैच में उपलब्ध
हार्दिक ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ रोहित शर्मा, सूर्या और जसप्रीत बुमराह के रूप में 3 कप्तान खेलते हैं। ये तीनों हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं।"
बता दें कि बुमराह भी इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे।
वह फिलहाल चोट से रिकवरी कर रहे हैं। ऐसे में CSK के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मुकाबले में MI की टीम अपने 2 प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उतरेगी।
जानकारी
IPL में 1 मैच में कप्तानी कर चुके हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार IPL में अब तक सिर्फ 1 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को जीत मिली थी। उन्होंने IPL 2023 में KKR के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी। उस मैच में तत्कालीन कप्तान रोहित नहीं खेल रहे थे।
टीम
ऐसी है MI की पूरी टीम
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और बेवॉन जैकब्स।
विकेटकीपर- रियान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज और कृष्णन श्रीजीत।
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, नमन धीर, विल जैक्स, राज बावा, विग्नेश पुथुर और मिचेल सेंटनर ।
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, लिजार्ड विलियम्स, सत्यनारायण राजू और रीस टॉपले।
अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह मुजीब को मौका मिला है।