
IPL 2025: क्या है मुंबई इंडियंस की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेलेगी।
लीग इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक MI के लिए पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं। इस सीजन टीम ने एक बार फिर कप्तान हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है।
आइए इस बीच MI की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हैं।
टीम
ये है MI की पूरी टीम
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और बेवॉन जैकब्स।
विकेटकीपर- रियान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज और कृष्णन श्रीजीत।
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, नमन धीर, विल जैक्स, राज बावा, विग्नेश पुथुर और मिचेल सेंटनर ।
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, लिजार्ड विलियम्स, सत्यनारायण राजू और रीस टॉपले।
अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। उनकी जगह मुजीब उर रहमान को मौका मिला है।
ताकत
ये है मुंबई इंडियंस की ताकत
हमेशा की तरह MI का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आ रहा है। टीम में रोहित के अलावा तिलक, हार्दिक और सूर्यकुमार जैसे बड़े भारतीय नाम मौजूद हैं।
विदेशी बल्लेबाजों में जैक्स और रिकेल्टन जैसे खिलाड़ी हैं। हाल के दिनों में टी-20 क्रिकेट में इनका काफी बोलबाला रहा है।
बल्लेबाजी के अलावा टीम की तेज गेंदबाजी भी इस सीजन बेहद घातक नजर आ रही है। बुमराह, बोल्ट और चाहर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को आसानी से ध्वस्त कर सकते हैं।
कमजोरी
ये है MI की कमजोरी
MI के पास विश्व स्तरीय भारतीय स्पिन गेंदबाज नहीं है। कर्ण शर्मा को छोड़ दें तो उनके पास कोई अच्छा विकल्प मौजूद नहीं हैं।
विदेशी स्पिन गेंदबाजों के रूप में सेंटनर और मुजीब हैं। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों की कमी MI के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
टीम के पास अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज भी नहीं हैं। रिकेल्टन और मिंज अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वह पहली बार IPL में खेलेंगे। सूर्यकुमार की खराब फॉर्म भी टीम के लिए समस्या है।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है MI
MI की टीम जैक्स, सेंटनर, मुजीब और बोल्ट के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।
नमन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपक और बुमराह के रूप में भारतीय तेज गेंदबाज हो सकते हैं।
MI की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।