Page Loader
IPL 2025: राजीव गांधी स्टेडियम पर होगी SRH बनाम GT की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट 
मोहम्मद सिराज एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे (तस्वीर: एक्स/@gujarat_titans)

IPL 2025: राजीव गांधी स्टेडियम पर होगी SRH बनाम GT की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट 

Apr 05, 2025
04:19 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। ये जोरदार भिड़ंत हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगी। यह SRH का घरेलू मैदान है और उसे यहां घरेलू दर्शकों का लाभ मिलेगा। SRH ने अपने घरेलू मैदान पर जो आखिरी मुकाबला खेला था तो उसे मैच में 5 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसी होगी पिच की स्थिति? 

राजीव गांधी स्‍टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज असरदार साबित होते हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। एक बार बल्लेबाजों की नजरें जम जाती है तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगते हैं। यहां की पिच से एक रोचक मुकाबला देखने को मिलता है। पिछले मैच में LSG ने 190 रन का लक्ष्य 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

जानकारी

ऐसा रहेगा मौसम का हाल 

एक्यूवेदर के मुताबिक 6 अप्रैल को हैदराबाद में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से ज्यादा परेशानी नहीं होगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

स्टेडियम

राजीव गांधी स्टेडियम के आंकडे़ 

यह मैदान IPL के 79 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (286/6 बनाम RR, 2025) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (DC) (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन और दूसरी पारी का 155 रन है।

प्रदर्शन

दोनों टीमों का इस मैदान पर प्रदर्शन 

राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। वह मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। SRH ने इस मैदान पर कुल 59 मुकाबले खेले हैं। 36 मैच में टीम को जीत और 22 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। GT के लिए इस मैदान पर खेलना पूरी तरह से नया होगा। ऐसे में वह बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे।

हेड-टू-हेड

SRH के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी 

SRH और GT के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं। GT को 3 मैच में जीत मिली है और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है। IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैच में आमने -सामने थी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में GT की टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी।