IPL 2025: नीलामी के बाद ऐसी है SRH की टीम, जानिए कैसी होगी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
बीते सोमवार (25 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में संपन्न हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की बड़ी नीलामी में सभी टीमों ने अपनी-अपनी योजनानुसार खिलाड़ियों पर दांव लगाए। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने नीलामी के जरिए अपने दल में कुल 20 खिलाड़ी शामिल कर लिए हैं। इसमें से 13 खिलाड़ी भारतीय और 7 विदेशी हैं। इस बीच नीलामी के बाद SRH की पूरी टीम और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।
SRH ने इन खिलाड़ियों पर किया खूब खर्चा
SRH ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर उपलब्ध मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी को 11.25 करोड़ रुपये देने पड़े। हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपये में SRH ने खरीदा। पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले हर्षल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
SRH ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले SRH ने हेनरिक क्लासेन को सर्वाधिक 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उनके बाद कप्तान पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नितीश रेड्डी (6 करोड़) और ट्रेविस हेड (14 करोड़) को भी अपने साथ बरकरार रखा था।
नीलामी के बाद ऐसी है SRH की पूरी टीम
बल्लेबाज: ईशान किशन, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड। ऑलराउंडर: अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, ब्रेडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, नितीश रेड्डी और अभिषेक शर्मा। गेंदबाज: पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, जीशान अंशारी, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा और ईशान मलिंगा।
ऐसी हो सकती है SRH की मजबूत प्लेइंग इलेवन
SRH की टीम आगामी सीजन में भी हेड और अभिषेक की सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है। इस जोड़ी ने IPL 2024 में कमाल किया था। तेज गेंदबाजी की अगुवाई कप्तान कमिंस करेंगे। जैम्पा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट।